29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा शुरू करे चुनाव की तैयारी : तिवारी

भागलपुर: लोकसभा चुनाव में लोजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. अभी से हर गांवों में इसकी तैयारी करना शुरू कर दें. जब तक जमीनी हकीकत से आप वाकिफ नहीं होंगे, सफलता नहीं मिलेगी. उक्त बातें शनिवार को स्वागत समारोह में बुढ़ानाथ स्थित मोहन प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लोजपा के प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी ने कही. उन्होंने कहा कि […]

भागलपुर: लोकसभा चुनाव में लोजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. अभी से हर गांवों में इसकी तैयारी करना शुरू कर दें. जब तक जमीनी हकीकत से आप वाकिफ नहीं होंगे, सफलता नहीं मिलेगी.

उक्त बातें शनिवार को स्वागत समारोह में बुढ़ानाथ स्थित मोहन प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लोजपा के प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी ने कही. उन्होंने कहा कि नौ फरवरी को लोजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह फिल्म अभिनेता चिराग पासवान भागलपुर आयेंगे. इसकी तैयारी सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से करें. पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ एनके यादव ने कहा कि चिराग पासवान जब भागलपुर आयेंगे तो उनके कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी कर लें.

बिहार में लोगों को विकल्प की तलाश है. अगर बेहतर विकल्प मिल जाये तो पार्टी का नाम रोशन होगा और राज्य का भी विकास होगा. युवा लोजपा जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान ने कहा कि आज राजनीति में युवाओं की भागीदारी से ही देश का विकास हो सकता है. कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने कहा कि चिराग के कार्यक्रम के लिए अभी जगह का चयन नहीं हुआ है. दो-तीन दिनों में पटना जाकर सब कुछ तय कर लिया जायेगा.

नीरज तिवारी ने कहा कि जब तक जमीन से जुड़े लोगों से हमलोग नहीं मिलेंगे और बात नहीं करेंगे तो पार्टी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है. कार्यक्रम में अरवल के पूर्व विधायक दुलारचंद यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडेय, पीयूष पासवान, शफी आलम, अनिल रजक, नइम अंसारी, नीरज पासवान, राजीव गुप्ता, दिनेश राय, बहाव खान, कैसर बेग, ताजीम खान, श्रीकांत राही, पप्पू पासवान, समीर कुमार, दुर्गेश, पंकज, रामस्वरुप पासवान, मोहम्मद एजाजुल रहमान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें