भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय गांव में चौधरी नर्सरी के पास सोमवार की रात आठ बजे घात लगा कर अपराधियों ने परदेशी यादव को गोली मार दी. परदेशी यादव लक्ष्मण बाग फुलवारिया गांव का रहनेवाला है. वह बाबुपुर गांव से कपड़ा व्यवसायी के गद्दी से पत्नी जीछो देवी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. परदेशी को गोली कंधे के नीचे लगी. घटना के बाद सभी अपराधी नाथनगर रेलवे लाइन होकर भाग निकले.
घटना की सूचना पर मौके पर मधुसूदनपुर थाने की पुलिस पहुंची और घायल परदेशी यादव को जेएलएनएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया. यहां चिकित्सकों के अनुसार परदेशी की हालत खतरे से बाहर है. परदेशी जमीन के कारोबार के साथ अन्य काम करता है.