10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तिमय माहौल. दो दिवसीय श्री श्याम रजत जयंती समारोह

श्याममय हुआ कहलगांव बैंड बाजे की धुन पर मोर-मोरनी के लगते ठुमके, झूमते हाथी-घोड़े, लगातार होती फूलों की वर्षा के बीच गजानन व मनमोहिनी राधा संग बांसुरी बजाते खाटू श्याम की झांकी शनिवार को महावीर पिंडा से निकली, तो शहर का चप्पा-चप्पा श्याममय हो गया. कहलगांव : निशान के साथ शोभा यात्रा जिस सड़क, गली […]

श्याममय हुआ कहलगांव

बैंड बाजे की धुन पर मोर-मोरनी के लगते ठुमके, झूमते हाथी-घोड़े, लगातार होती फूलों की वर्षा के बीच गजानन व मनमोहिनी राधा संग बांसुरी बजाते खाटू श्याम की झांकी शनिवार को महावीर पिंडा से निकली, तो शहर का चप्पा-चप्पा श्याममय हो गया.
कहलगांव : निशान के साथ शोभा यात्रा जिस सड़क, गली से गुजरी भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. निशान यात्रा में शामिल भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह लोगों ने जल व शरबत की व्यवस्था की थी.
निशान यात्रा शुरू होने से पहले महावीर पिंडा पर पंडित बालाजी पांडे, बालकृष्ण पांडे, सुनील पांडे, विकाश शर्मा ने निशान पूजा करायी. यजमान श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष राजेश संथालिया पत्नी विनीता संथालिया के साथ थे. शोभा यात्रा शहर भ्रमण के बाद मारवाड़ी टोला स्थित श्री पंचदेव श्याम मंदिर पहुंची, जहां निशान मंदिर में चढ़ाया गया.
शाम में खाटू श्याम की पूजा अर्चना हुई. भव्य दरवार में विराजमान खाटू के श्याम को सवामनी प्रसाद चढ़ाया गया. अखंड ज्योति, छप्पन भोग, श्री श्याम रसोई देखते बन रही थी. श्याम दरवार को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस अवसर पर श्याम बाल मंडल के अनिल बांकिया, पायल बांकिया, बांसुकी संथालिया, सरिता संथालिया, राजेश रुंगटा, कंचन रुंगटा, सुनील टिवडेवाल, मोनिका टिवडेवाल, श्रवण चमडिया, नेहा चमडिया, मनोज संथालिया, कल्पना संथालिया, सुशील चमडिया, मधु चमड़िया, मनोज संथालिया, रुचि संथालिया, संदीप रुंगटा, मीनू रुंगटा, अंकित, विकास, शुभम प्रकाश, पियूष आनंद, प्रतीक, उमंग पूजा अर्चना में उपस्थित थें. दूर शहर में रह रहे सदस्य जयनारायण टिवडेवाल, पंकज टेकडीवाल, संजय टिवडेवाल, विपिन टिवडेवाल, श्वेता टिवडेवाल, कैलाश कटारुका भी मौजूद थे.
मौसम भी रहा श्याममय : सांवरे श्याम की ही तरह आसमान में भी नीले बादल दिन भर छाये रहे. ठंडी–ठंडी मदमस्त हवा के झोंके श्याम प्रभु की वंशी की मधुर धुन की तरह श्याम भक्तों को प्यारी लग रही थी. इसलिए श्याम शोभा सह निशान यात्रा में श्याम भक्तों की भारी भीड़ थी. राजस्थानी व इंद्रधनुषी घाघरा चुनरी में सजीं श्याम भक्त युवतियां व महिलाएं खाटू श्याम के जोरदार जयकारे लगा रही थीं. बच्चों का उमंग भी देखते बन रहा था. भजनों की स्वर लहरी मे युवाओं के पैर थिरक रहे थे. श्याम रंग में रंगी महिलाएं ठुमके लगा रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें