मारवाड़ी पाठशाला केंद्राधीक्षक डॉ राधे श्याम राय ने बताया बुधवार को केंद्र पर बोर्ड के निर्देशानुसार जैमर लगाया जायेगा. हालांकि पहले से भी परीक्षकों को कहा जा रहा है कि मोबाइल अपने साथ लेकर केंद्र पर नहीं आये.
परीक्षा बोर्ड का सख्त निर्देश है. बावजूद कुछ लोग मोबाइल लेकर केंद्र आ रहे हैं. जैमर लगने से मोबाइल लगना बंद हो जायेगा. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की संभावना कम रहेगी. उन्होंने बताया कि अबतक 20 हजार कॉपी की जांच पूरी हो चुकी है. 146 में 120 परीक्षक ने योगदान दिया है. अबतक परीक्षक योगदान नहीं दिये है, उनका नाम व स्कूल की सूची बोर्ड को रोजाना भेजी जा रही है. जिला स्कूल के केंद्राधीक्षक चमक लाल यादव ने बताया कि 30 हजार कॉपी की जांच हो चुकी है. पहले फेज का मार्क्स बोर्ड को एक-दो दिनों के अंदर भेज दिया जायेगा. अभी पांच से दस फीसदी परीक्षक ने योगदान नहीं दिया है.