भागलपुर : मानव जीवन तभी सफल होगा, जब लोग धर्म से जुड़ेंगे. उक्त बातें इस्कॉन के संत सुंदर गोपाल प्रभु ने रविवार को भीखनपुर छक्कन बाबू बगीचा में शुरू हुए रामकथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कही. प्रात: भीखनपुर दुर्गा स्थान परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मुख्य आचार्य मदन मोहन मिश्र एवं धर्मपत्नी डॉ गीता कुमारी के नेतृत्व में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी.
इसके बाद राम कथा ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन सियाकांत शरण, मानस काेकिला कृष्णा मिश्रा, बाबा दुर्गेश्वर मिश्र, अधिवक्ता राम कुमार मिश्र, राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. शोभायात्रा में डॉ सत्यजीत मिश्रा, चंद्रशेखर मधुप, शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा, चंद्रशेखर पांडेय, मनोहर प्रसाद सिंह, अधिवक्ता निशित मिश्रा, अधिवक्ता संजीव पांडेय, संजीव दुबे, ऋषिकेश, बबलू, गुड्डू आदि उपस्थित थे.