अब अगर आपको एटीएम से पैसे निकालना है, तो आपको मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एटीएम का भरोसा छोड़ दीजिये. केवल गली, नुक्कड़ पर स्थित एटीएम में ही नोट बचे हैं जहां आवाजाही कम है
Advertisement
शहर के 80 फीसदी एटीएम खाली
अब अगर आपको एटीएम से पैसे निकालना है, तो आपको मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एटीएम का भरोसा छोड़ दीजिये. केवल गली, नुक्कड़ पर स्थित एटीएम में ही नोट बचे हैं जहां आवाजाही कम है भागलपुर : मंगलवार शाम तक चौक-चौराहे के एटीएम खाली हो चुके हैं. गली-मुहल्ले का सहारा बना एटीएम भी अब धीरे-धीरे […]
भागलपुर : मंगलवार शाम तक चौक-चौराहे के एटीएम खाली हो चुके हैं. गली-मुहल्ले का सहारा बना एटीएम भी अब धीरे-धीरे खाली होने लगे हैं. इस तरह शहर के 80 प्रतिशत एटीएम खाली हो गये हैं. यह सब बैंकों में लंबी छुट्टी का असर है. एटीएम में खाली हो जाने से कैश निकालने के लिए ग्राहकों का इधर से उधर भटकना शुरू हो गया है. यह स्थिति तब तक बनी रहेगी, जब तक कि चेस्ट खुलेगा नहीं और आउटसोर्स कंपनी को एटीएम भरने के लिए कैश नहीं मिलता है.
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार के अनुसार शुक्रवार को चेस्ट खुलेगा और आउटसोर्स कंपनी को कैश उपलब्ध कराये जायेंगेे. इधर, शुक्रवार को कैश मिलने के बाद आउटसोर्स कंपनी द्वारा एटीएम में कैश भरने के प्रति थोड़ी-बहुत लापरवाही बरती गयी, तो लोगों को सोमवार से पहले एटीएम से कैश मिलने की उम्मीद नहीं है.
एटीएम में कैश खत्म हो या फिर तकनीकी खराबी आये तो ग्राहकों की यह परेशानी बैंकों की छुट्टी के बाद ही दूर होगी. आलम यह है कि खलीफाबाग चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, आदमपुर चौक, रेलवे स्टेशन चौक, गुडहट्टा चौक, मिरजानहाट आदि अधिकतर एटीएम में या तो पैसे खत्म हो गये हैं या तकनीकी खामी के कारण पैसे नहीं निकल रहे हैं. खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोगों में सबसे ज्यादा मासूसी परदेशियों को हुई.
उन्हें एटीएम से पैसा निकासी को ले मायूसी हाथ लगी. एटीएम के बाहर पैसा नहीं है का बोर्ड लगा रहा. लोग पैसे के लिए एटीएम का चक्कर लगाते रहे. शहर के एकमात्र एचडीएफसी एटीएम पर ही राशि की निकासी हो रही थी. इसको लेकर वहां पैसा निकासी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी. एटीएम से पैसा निकासी नहीं होने से वे काफी आक्रोशित थे. ग्राहकों का कहना था कि बैंक अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement