11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. सदर एसडीओ के गठित धावा दल ने की औचक कार्रवाई

चार डीलरों की दुकानों पर छापा सरकारी राशन की बंदरबांट रोकने के लिए दूसरे दिन की कार्रवाई में तीन डीलर माया देवी, पूनम कुमारी और गिरधर प्रसाद गुप्ता की दुकानें बंद मिली. सिर्फ डीलर चंदन कुमार की दुकान खुली थी. भागलपुर : सदर एसडीओ कुमार अनुज के गठित धावा दल ने गुरुवार को फेयर प्राइस […]

चार डीलरों की दुकानों पर छापा

सरकारी राशन की बंदरबांट रोकने के लिए दूसरे दिन की कार्रवाई में तीन डीलर माया देवी, पूनम कुमारी और गिरधर प्रसाद गुप्ता की दुकानें बंद मिली. सिर्फ डीलर चंदन कुमार की दुकान खुली थी.
भागलपुर : सदर एसडीओ कुमार अनुज के गठित धावा दल ने गुरुवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महासचिव चंदन कुमार सहित चार डीलरों की दुकान पर छापा मारा. सरकारी राशन की बंदरबांट रोकने के लिए दूसरे दिन की कार्रवाई में तीन डीलर माया देवी, पूनम कुमारी और गिरधर प्रसाद गुप्ता की दुकानें बंद मिली. सिर्फ डीलर चंदन कुमार की दुकान खुली थी. धावा दल की टीम ने बंद दुकानों की वीडियोग्राफी करवाई और उनसे जुड़े लाभुक से राशन को लेकर बातचीत की. इसके आधार पर टीम ने सदर एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के आधार पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई तय की जायेगी.
अनाज कालाबाजारी को लेकर एफसीआई से होने वाली अनाज ढुलाई पर नकेल कसा गया. इसमें ढुलाई के दोनों ट्रांसपोर्टर निलंबित हो गये और नवगछिया रेल रैक प्वाइंट से अनाज का उठाव बंद हो गया. अब बागबाड़ी गोदाम से पीडीएस डीलर तक अनाज पहुंचने से लेकर उसके वितरण की जांच की जा रही है. इसके तहत प्रत्येक दिन धावा दल में शामिल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किसी भी क्षेत्र के राशन दुकान की जांच करने निकल जाते हैं.
अगर दुकान खुली होती है तो उनके रिकार्ड आदि की जांच की जाती है. इसके साथ लाभुक से राशन के मिलने और उनके कूपन की भी रिपोर्ट ली जाती है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि बुधवार से धावा दल की कार्रवाई में अब तक सात डीलरों की दुकानें जांच कर ली गयी.
पहले दिन पुरैनी के तीन डीलर मो अफरोज, मो शबाबुद्दीन और मो शमीम इकबाल के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. तीनों ही डीलर की जांच में गंभीर आरोप सामने आये हैं. इसमें अनाज का सही समय पर वितरण नहीं होना और कई लाभुक को अनाज नहीं मिलना है. तीन माह के कूपन के बदले एक माह का कूपन देना, कम अनाज देने जैसी शिकायते हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें