प्रमोद राय हत्याकांड : पुलिस टास्क फोर्स गठित
Advertisement
संघ की आपात बैठक में आरोपित की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल की मांग
प्रमोद राय हत्याकांड : पुलिस टास्क फोर्स गठित प्रमोद राय के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहपुर में तीन स्थानों पर जबकि नवगछिया में दो स्थानों पर मंगलवार की देर रात व बुधवार की अहले सुबह सघन छापेमारी की गयी. हत्यारे की गिरफ्तारी […]
प्रमोद राय के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहपुर में तीन स्थानों पर जबकि नवगछिया में दो स्थानों पर मंगलवार की देर रात व बुधवार की अहले सुबह सघन छापेमारी की गयी. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टाक्स फोर्स की तीन टीम गठित की गयी है. टीम में बिहपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण, गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, रंगरा के थानाध्यक्ष सुचित कुमार, भावानीपुर के थानाध्यक्ष सुदीन राम को रखा गया है. टीम द्वारा कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
अपराध की जो घटना घट रही है. चिंताजनक है. प्रशासन को गंभीरतापूर्वक अपराध रोकने में तत्परता दिखानी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण के कड़े निर्देश के बावजूद भी अपराध नियंत्रण नहीं होना बहुत दुखदायी है. बढ़ रहे अपराध पर पुलिस प्रशासन को सख्ती से निपटने की जरूरत है. अपराधी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. यदि कोई पुलिस पदाधिकारी शिथिलता बरतते है तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
सुलतानगंज : राजनीतिक कारणों से नहीं हुई अधिवक्ता की हत्या : गोपाल मंडल
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या की वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. अधिवक्ता की हत्या राजनीतिक कारणों से नहीं हुई है. चुनाव से इस हत्याकांड का कोई संबंध नहीं है. हत्या का कारण रंजिश है, लेकिन भाजपा वाले इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं. खून पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बिहार में काूनन का राज है. जिसने भी हत्या की है उसे सजा जरूर मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement