14 मार्च को दोपहर 1:46 बजे मीन राशि में हुआ सूर्य का प्रवेश और लगा खरमास
Advertisement
मीन की संक्रांति, 13 अप्रैल तक नहीं गूंजेगी शहनाई
14 मार्च को दोपहर 1:46 बजे मीन राशि में हुआ सूर्य का प्रवेश और लगा खरमास भागलपुर : मीन राशि में सूर्य का प्रवेश करने से मीन की संक्रांति अर्थात खरमास शुरू हो चुका है. इससे एक माह तक विवाह आदि मांगलिक कार्य का मुहूर्त स्थगित हो गया. ऐसे एक माह तक जिले व शहर […]
भागलपुर : मीन राशि में सूर्य का प्रवेश करने से मीन की संक्रांति अर्थात खरमास शुरू हो चुका है. इससे एक माह तक विवाह आदि मांगलिक कार्य का मुहूर्त स्थगित हो गया. ऐसे एक माह तक जिले व शहर में शहनाई की गूंज नहीं सुनाई देगी. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि 14 मार्च सोमवार को दिन में 1:46 बजे मीन राशि में सूर्य का प्रवेश हो गया है. इसे मीन की संक्रांति कहा जाता है. इसी दिन से खरमास लग चुका है. विवाह आदि मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त स्थगित हो गया है.
मीन की संक्रांति करेगा अच्छा वातावरण पैदा : इस बार मीन राशि में सूर्य का प्रवेश षष्ठी तिथि सोमवार को कृतिका नक्षत्र, विस्कुंभ योग और वृष राशि में हुआ है. इसलिए यह मीन की संक्रांति जनमानस के लिए अच्छा वातावरण पैदा करेगा और सुभिक्ष से पैदावार को लाभ पहुंचेगा. यह मीन की संक्रांति 13 अप्रैल बुधवार को रात्रि 9:24 बजे मेष राशि में सूर्य की संक्रांति होने पर यह समाप्त हो जायेगा और पुन: खरमास समाप्ति होने के कारण शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement