भागलपुर : ऊर्जा विभाग के एमडी संदीप कुमार पुटकलकट्टी ने फ्रेंचाइजी कंपनी को सौ करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर कंपनी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बकाया राशि का नियमित भुगतान होना चाहिए. वह बुधवार को एसबीपीडीसीएल और फ्रेंचाइजी कंपनी के पदाधिकारियों से बैठक कर रहे थे. एक जनवरी 2014 से फ्रेंचाइजी कंपनी ने एसबीपीडीसीएल का बकाया भुगतान नियमित नहीं किया है.
भारी भरकम राशि के बदले थोड़ी राशि देने की कार्रवाई चल रही है. इस कारण पूरी तरह से बकाया भुगतान नहीं हो पाया है. बैठक में बताया कि प्रति माह 10 करोड़ रुपये की देनदारी फ्रेंचाइजी कंपनी की होती है. वर्तमान में करीब सौ करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी कंपनी पर बकाया है. इसे लेकर बार-बार विभागीय स्तर पर पत्र भी दिया गया है. पटना की बैठक में भागलपुर से फ्रेंचाइजी कंपनी के पदाधिकारियों में विनोद असवाल सहित अन्य ने भाग लिया.