10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट ने इनकम टैक्स के दोनों अफसर को भेजा जेल

शंकर गैस एजेंसी संचालक की शिकायत पर रिश्वत लेते पकड़े गये थे अफसर भागलपुर : पटना के केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबीआइ) की कोर्ट ने गुरुवार को इनकम टैक्स अधिकारी आदत्यि चौधरी और टैक्स सहायक मंटू कुमार को जेल भेज दिया. बुधवार को सीबीआइ की टीम ने दोनों अफसरों को घर पर छापेमारी के बाद रिश्वत […]

शंकर गैस एजेंसी संचालक की शिकायत पर रिश्वत लेते पकड़े गये थे अफसर

भागलपुर : पटना के केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबीआइ) की कोर्ट ने गुरुवार को इनकम टैक्स अधिकारी आदत्यि चौधरी और टैक्स सहायक मंटू कुमार को जेल भेज दिया. बुधवार को सीबीआइ की टीम ने दोनों अफसरों को घर पर छापेमारी के बाद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. दोनों पदाधिकारी शंकर गैस एजेंसी के संचालक शंकर प्रसाद साह से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ाये थे. सीबीआइ पदाधिकारियों ने दोनों आरोपित से पूछताछ भी की थी.
सीबीआइ ने शंकर गैस एजेंसी संचालक शंकर प्रसाद साह की शिकायत पर आठ मार्च को वार्ड-1(3) जोन के इनकम टैक्स पदाधिकारी आदित्य चौधरी और टैक्स सहायक मंटू कुमार के खिलाफ रिश्वत की मांग का एफआइआर दर्ज किया था. शंकर प्रसाद साह का वर्ष 2013-14 का टैक्स निर्धारण को लेकर विभाग से 14 सितंबर 2015 को स्क्रूटनी का नोटिस आया था. यह स्क्रूटनी वार्ड-1(3) जोन के इनकम टैक्स पदाधिकारी आदित्य चौधरी और टैक्स सहायक मंटू कुमार को करना था. मगर वे शंकर प्रसाद साह को तंग कर रहे थे. शंकर प्रसाद साह ने 200 पन्ने में विभाग को जवाब भी दे दिया था.
मगर दोनों अफसरों ने 40 हजार रुपये की मांग की. सीबीआइ इंस्पेक्टर नीतेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करके शीतला स्थान चौक (मिरजान हाट) स्थित टैक्स सहायक मंटू कुमार और आदत्यि चौधरी को सुरखीकल स्थित आवास पर रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें