भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार के मित्र उदयकांत मिश्रा की बेटी की शादी शनिवार को वैदिक रीति-रिवाज से हुई. दूल्हा के परिजनों ने भारतीय परंपरा के बीच मंजूषा से सजे मंडप में दूल्हा-दुल्हन की शादी को देखकर अविस्मरणीय अनुभव लिया. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इसके बाद वे यहां से विदा हो गये. शादी समारोह में सुबह से ही जिले व बाहर के आम व खास का पहुंचना शुरू हो गया था.
सभी गणमान्य व आम लोगों ने वर-वधू को बारी-बारी से आशीर्वाद दिया. अतिथियों का स्वागत लड़की के चाचा शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा कर रहे थे. इतना ही नहीं शादी में आये लोगों का स्वागत क्षेत्र के इकलौते शहनाई वादक इल्लाह खां शहनाई की मधुर गूंज से कर रहे थे. शादी समारोह में सुरक्षा में महिला पुलिस बल की भी कमी नहीं थी. हरेक तरह की व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीएम आदेश तितरमारे, एसडीओ कुमार अनुज समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे.
इस शादी समारोह के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, स्थानीय विधायक अजीत शर्मा, विधायक अजय मंडल, विधायक मनीष कुमार, मेयर दीपक भुवानिया, प्रॉक्टर प्रो विलक्षण रविदास, मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, गिरधर मावंडिया, नागरिक विकास समिति के रमण कर्ण, सत्यनारायण प्रसाद, प्रो एजाज अली रोज, समाजसेवी शाह हसन मानी, राकेश रंजन केसरी, डॉ हेमशंकर शर्मा, मानस कोकिला कृष्ण मिश्रा आदि शामिल हुए.