भागलपुर : अनुमंडल अस्पताल कहलगांव के सरकारी आवास पर युवक की आॅपरेशन के बाद हुई मौत के मामले की जांच रिपोर्ट को सीएमओ सह सीएस भागलपुर ने कार्रवाई संबंधी प्रपत्र क को भरने के बाद स्वास्थ्य विभाग पटना को भेेज दिया है. अब पटना के अधिकारी के आदेश पर निर्भर हो चला है कि आराेपित डाॅक्टर पर क्या कार्रवाई होगी. अनुमंडल चिकित्सालय के उपाधीक्षक डॉ हिरेंद्र प्रसाद ने अपने सरकारी आवास पर कहलगांव के पुराना बाजार निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार चौधरी उर्फ सोनी के हाइड्रोसिल का आपरेशन किया था.
आॅपरेशन के बाद ही सोनी की मौत हो गयी थी. सोनी की मौत की जांच करने के लिए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने तीन सदस्याें वाली एक टीम गठित की. इस टीम में एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, एमओआइसी डॉ संजय कुमार व डॉ अशरफ रिजवी को रखा गया था.
जांच टीम ने एक सप्ताह बाद मौके पर जाकर आरोपी चिकित्सक एवं मृतक की पत्नी व भाई का बयान लिया था. टीम ने अपनी रिपोर्ट को सीएस डॉ कुमार को सौंपा तो सीएस ने प्रपत्र क गठित करने के बाद जांच रिपोर्ट के साथ उसे स्वास्थ्य विभाग पटना को भेज दिया. इस बाबत सीएस डॉ कुमार ने कहा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है, अब पटना के आदेश का इंतजार है.