भागलपुर: दिल्ली-मुगलसराय रेलखंड पर कोहरा का जबरदस्त असर है. कोहरे के कारण गत एक सप्ताह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. दिल्ली व आनंद बिहार से भागलपुर व इस ओर से गुजरने वाली सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें लेट आ रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.पहले यात्री 24 से 28 घंटे में भागलपुर आ जाते थे, अब उन्हें 36 से 40 घंटा लग रहा है.
सामान्य दिनों में दिल्ली से मुगलसराय आने में किसी भी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन को 10 से 12 घंटे का समय लगता था, लेकिन अभी कोहरे के कारण 18 से 20 घंटे का समय लग रहा है. विक्रमशिला, तिनसुकिया मेल, डाउन फरक्का एक्सप्रेस,गरीब रथ, साप्ताहिक एक्सप्रेस भागलपुर आते-आते 10 घंटे लेट हो जाती है.भागलपुर से आनंद बिहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से अपने नियत समय पर खुलती जरूर है,लेकिन दिल्ली सही समय पर नहीं पहुंच पाती है.
कोहरे ने रोकी रफ्तार
कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम हो गयी है. जो ट्रेन सौ से 110 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी, उसी गाड़ी को मुगलसराय के बीच 30 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलानी पड़ रही है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण आने वाले कुछ दिनों में स्थिति और खराब होगी.ट्रेनों की रफ्तार और कम होगी. कोहरे में ट्रेन का चालक अपने विवेक से ट्रेन की स्पीड को घटाते और बढ़ाते रहते हैं.