फ्लाई एश का मिला प्रस्ताव, खोज रहे मिट्टी
Advertisement
बाइपास निर्माण . बाइपास सड़क निर्माण के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही है मिट्टी, पर समाधान है बगल में
फ्लाई एश का मिला प्रस्ताव, खोज रहे मिट्टी एक ओर जहां बाइपास का काम मिट्टी नहीं मिलने के कारण बाधित हो गया है वहीं एनटीपीसी ने एनएच विभाग को पत्र लिखकर फ्लाई एश देने की बात कही है. वहीं प्रशासन मिट्टी के लिए तालाब तलाश रहा है. भागलपुर : हर के किनारे बाइपास सड़क बनने […]
एक ओर जहां बाइपास का काम मिट्टी नहीं मिलने के कारण बाधित हो गया है वहीं एनटीपीसी ने एनएच विभाग को पत्र लिखकर फ्लाई एश देने की बात कही है. वहीं प्रशासन मिट्टी के लिए तालाब तलाश रहा है.
भागलपुर : हर के किनारे बाइपास सड़क बनने का काम मिट्टी के अभाव में बाधित हो गया है. अभी तक जिला प्रशासन किसी ऐसे निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है, जिससे कि सड़क को शीघ्र मिट्टी उपलब्ध हो जाये. यह स्थिति तब है, जबकि कहलगांव स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) सड़क भरायी के लिए मुफ्त में फ्लाई ऐश देने को तैयार है. इसके लिए एनटीपीसी ने एनएच के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को पत्र भी प्रेषित कर दिया है.
इधर, सड़क निर्माण के लिए मिट्टी की उपलब्धता नहीं होने से निर्माण एजेंसी ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए मिट्टी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. इसे लेकर सदर अनुमंडल प्रशासन ने अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अंचल क्षेत्र में तालाबों की खोज की जाये. उसकी खुदाई से निकली मिट्टी बाइपास सड़क की भराई के लिए उपलब्ध कराएं. अंचल पदाधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है. ज्ञात हो कि बाइपास सड़क का निर्माण कार्य 10 नवंबर 2015 से शुरू हुआ है और इसे पूरा करने का लक्ष्य दो वर्ष का है. ऐसे में इसके निर्माण में आनेवाली बाधाओं को निबटाने में जितना विलंब होगा, निर्माण कार्य पूरा होने में उतनी देरी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement