21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप जमीन दें, हम विकास करके दिखायेंगे : निशिकांत

कहलगांव में गोड्डा के सांसद का नागरिक अभिनंदन कहलगांव : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने अंग की मिट्टी का कर्ज अदा कर दिया. विकास कार्य के लिए जनमानस का सहयोग जरूरी है. आप जमीन दें, हम विकास करके दिखायेंगे. केंद्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय खनन स्थल के पास ही बनाकर दिखायेंगे. एनएच 80 […]

कहलगांव में गोड्डा के सांसद का नागरिक अभिनंदन

कहलगांव : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैंने अंग की मिट्टी का कर्ज अदा कर दिया. विकास कार्य के लिए जनमानस का सहयोग जरूरी है. आप जमीन दें, हम विकास करके दिखायेंगे. केंद्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय खनन स्थल के पास ही बनाकर दिखायेंगे. एनएच 80 से भी भव्य फोर लेन सड़क का निर्माण करा देंगे.
श्री दुबे शनिवार को कहलगांव के गांगुली पार्क में जनता को संबोधित कर रहे थे. पीरपैंती-नवगछिया वाया बटेश्वर रेल सह सड़क गंगा पुल को बजट में स्वीकृति मिलने पर कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला के लोगों ने गोड्डा सांसद के नागरिक अभिनंदन के लिए समारोह आयोजित किया था.
उन्होंने कहा कि भागलपुर और गोड्डा के बीच अन्योन्याश्रय संबंध है. भागलपुर के पवित्र गंगा जल गोड्डा के बम बासुकी को अर्पित होता है. वहीं गोड्डा के काेयला से कहलगांव के एनटीपीसी में विद्युत उत्पादन होता है. इस जुड़ाव व लगाव से यह साफ जाहिर होता है कि गोड्डा के मन में भागलपुर का विकास सदैव उमड़ता रहता है. इसलिए गोड्डा का सांसद रहते हुए भी मैं अपनी जन्मभूमि अंग को कभी न भूलूंगा. अनवरत विकास करता रहूंगा.
अभिनंदन समारोह को पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, अमन कुमार, प्रो दुर्गा शरण सिंह, मुन्ना सिंह, नीरज कुमार मंडल, पवन कुमार यादव, शिवकुवेर सिंह, सांसद के अनुज संतोष दुबे ने भी संबोधित किया. मंच संचालन रणवीर सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पंकज गुप्ता ने किया.
गोड्डा से आने के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत : श्री दुबे का स्वागत बिहार-झारखंड की सीमा गोड्डा के दीग्घी गांव से ही शुरू हो गया था. अनुमंडल भर से बड़ी संख्या में लोग सीमा के पास पहुंच कर सांसद का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लगभग 50 छोटी गाड़ियों के काफिले के साथ लोग गुलदस्ता व फूलों की माला लेकर खड़े थे
और आतिशबाजी कर रहे थे. दीग्घी गांव पहुंचने व आगे बढ़ने के बाद महगामा-एकचारी मार्ग पर दर्जनों जगह लोग फूल माला से उनका स्वागत करते देखे गये. कहलगांव बस स्टैंड के पास गाड़ियों का काफिला रुका, तो नगरवासियों का स्वागत स्वीकार करते हुए सांसद पैदल ही गांगुली पार्क की ओर चल पड़े. बैंड बाजे पर राष्ट्रीय धुन और आतिशबाजी अनवरत जारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें