जीरोमाइल बस स्टैंड में हंगामा
Advertisement
बाइपास निर्माण कार्य. बस संचालक व ठेकेदार के लोगों के बीच हुई बहस
जीरोमाइल बस स्टैंड में हंगामा भागलपुर : जीरोमाइल बस स्टैंड में शनिवार को कुछ बस चालकों ने बाइपास का पिलर निर्माण होने का विरोध कर हंगामा किया. हंगामा करनेवाले लोगों का कहना था कि बाइपास निर्माण करा रहे ठेकेदार ने बिना सूचना के बस स्टैंड में काम शुरू करा दिया. यहां से लगभग पचास बसें […]
भागलपुर : जीरोमाइल बस स्टैंड में शनिवार को कुछ बस चालकों ने बाइपास का पिलर निर्माण होने का विरोध कर हंगामा किया. हंगामा करनेवाले लोगों का कहना था कि बाइपास निर्माण करा रहे ठेकेदार ने बिना सूचना के बस स्टैंड में काम शुरू करा दिया. यहां से लगभग पचास बसें विभिन्न जगहों के लिए खुलती है. बाइपास का निर्माण कार्य शुरू होने से अब यहां के बसों को ठहराने में परेशानी हो रही है. जगह कम होने के कारण यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि बाइपास पिलर का काम करा रहे ठेकेदार ने निर्माण स्थल के दोनों तरफ बसों के आने जाने के लिए फिलहाल जगह छोड़ रखी है.
बस स्टैंड है ही नही : ठेकेदार के लोगों ने बताया कि यहां बस स्टैंड की जगह नहीं है. यह नगर निगम की जमीन है. इसके लिए नगर निगम ने जो टैक्स लगा रखा था, वह दो साल से लेना छोड़ दिया है. जबकि बस स्टैंड का बंदोवस्ती लेनेवाले ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती दे रखी है. इनका कहना है कि यदि बस स्टैंड हटाया जाता है तो प्रशासन यहां से रवाना होनेवाली बस के परिचालन के लिए दूसरी जगह मुहैया कराये. ठेकेदार के लोगों ने बताया यहां इस पार दस और उस पार दस पिलर का निर्माण किया जायेगा. इस बाइपास पर नवगछिया की ओर से आने वाले वाहनों को गुजारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement