उन्होंने बताया कि वाटर वर्क्स के संप हाउस में गंगा से चैनल बनाकर पानी लाया जा रहा है. शहर के 58 बोरिंग में से दस नये बोरिंग लगाये गये हैं.
सभी बोरिंग का मेंटेंनेंस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गरमी को लेकर पहले से तैयारी की गयी है. 58 बोरिंग की निगरानी के लिए इंजीनियर और जोनल हेड को लगाया गया गया और खराब बोरिंग को तुरंत ठीक करेंगे ताकि लोगों को पानी की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि शहर में जनता नलों की टोटियां भी बदली जायेंगी. जहां जनता नलों में टोटियां नहीं लगी हैं वहां नयी टोटियां लगायी जायेंगी. इसके लिए कर्मचारी को सर्वें में लगाया गया है.