17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

दो धड़े में बंटे व्यवसायी एक ने शुरू किया प्रचार अभियान, तो दूसरा पक्ष 20 फरवरी के बाद जुटेगा प्रचार में भागलपुर : पूर्वी बिहार के व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होनेवाले चुनाव को लेकर बाजार क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गयी है. अब […]

दो धड़े में बंटे व्यवसायी

एक ने शुरू किया प्रचार अभियान, तो दूसरा पक्ष 20 फरवरी के बाद जुटेगा प्रचार में
भागलपुर : पूर्वी बिहार के व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होनेवाले चुनाव को लेकर बाजार क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गयी है.
अब तक विभिन्न क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों ने कार्यसमिति सदस्य के चुनाव को लेकर अपना नामांकन परचा भरा है. प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन होने से पहले ही अब तक 44 प्रत्याशियों में दो धड़ों ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. एक में 22 प्रत्याशियों को अपने पक्ष का बताया, जबकि दूसरे ने 18 प्रत्याशी को अपने पक्ष का बताया है.
वर्तमान अध्यक्ष के नेतृत्व में है एक धड़ा
चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ के नेतृत्व में 22 प्रत्याशियों ने अपनी विश्वास जताया है. अध्यक्ष श्री सर्राफ ने बताया कि इस बार भी महासचिव जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू, उपाध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, रमण साह, बद्री प्रसाद छापोलिका, संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा, कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढनिया, प्रदीप कुमार ढांढनिया, डॉ गोपाल कृष्ण मिश्रा वैद्य, रामरतन चुड़ीवाला, राकेश सर्राफ, ओम प्रकाश जैन, प्रदीप गुड्डेवाला, पवन सुलतानियां, अमरनाथ गोयनका, सुनील साह, रामदेव प्रसाद साहा, पवन कुमार बजाज, निर्मल खेतड़ीवाल, श्रवण कुमार साह, संजय लाठ, अरुण बाजोरिया का साथ मिल रहा है.
दूसरे धड़ा को मिल रहा है पूर्व अध्यक्ष का साथ
मारवाड़ी सम्मेलन के नगर शाखा अध्यक्ष सह चेंबर के कार्यसमिति सदस्य श्रवण बाजोरिया ने बताया कि उनके साथ चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार समेत अन्य प्रत्याशी बालमुकुंद गोयनका, कुंजबिहारी झुनझुनवाला, विनोद अग्रवाल, बलवंत अग्रवाल, नीरज कोटरीवाल, रोहित झुनझुनवाला, बालकृष्ण मावंडिया, विमल अग्रवाल, शरद सलारपुरिया, प्रकाश डोकानिया, पुनीत चौधरी, अजीत जैन, पदम कुमार जैन, विशाल बुधिया, अाशीष सराफ, प्रवीण रुंगटा का साथ मिल रहा है.
टी-पार्टी के जरिये प्रचार : श्रवण बाजाेरिया ने दावा किया कि चेंबर की कार्यकारिणी 23 चयनित सदस्यों की होती है, इसमें किसी पक्ष के 12 कार्यकारिणी सदस्यों के जीतने पर वे अपना अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी का मनोनयन कर सकते हैं. इस बार उनकी टीम की जीत सुनिश्चित है.
टीम के प्रत्याशियों की मानें तो टीम को बहुमत आने के बाद ही अध्यक्ष पद का चयन होगा. प्रचार-प्रसार में इस टीम के लोग शहर के गण्यमान्य व्यक्तियों के यहां रोज सुबह पांच और सात सदस्यों की टोली में जाते हैं. उनके यहां टी-पार्टी होती है. इसी दौरान बाजार की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा होती है.
साथ ही अपनी पार्टी के लिए मतदान करने की अपील करते हैं. इस टीम का दावा है कि इस टीम से जुड़े रामगोपाल पोद्दार, बालमुकुंद गोयनका, कुंजबिहारी झुनझुनवाला और श्रवण बाजोरिया अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष हैं. फिर भी तालमेल बना हुआ है, जो इस टीम की खास बात है.
घोषणाओं को पूरा करने का दावा : वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ की टीम का दावा है कि पिछले सत्र के चुनाव के समय जारी घोषणापत्र के अधिकतर घोषणाओं को पूरा किया है. इसमें चेंबर के भवन निर्माण की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही अपना भवन हो जायेगा. जिन सदस्यों ने अपना आवेदन किया, उन्हें पहचान पत्र दिया गया. हरेक प्रतिष्ठान को सदस्यता प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. चेंबर की दो मासिक पत्रिका प्रकाशित होकर हर दो माह पर लगातार बंट रहा है. प्रशासन के साथ चेंबर और व्यापारियों का काफी अच्छा संबंध बना हुआ है. चेंबर ने अपनी वेबसाइट भी एक वर्ष पहले जारी की है, जो कार्यरत है. सदस्यों को एसएमएस के द्वारा खबरें भेजी जा रही हैं. इससे उन्हें चेंबर की गतिविधियों की तुरंत जानकारी मिलती है.
20 के बाद शुरू होगा प्रचार-प्रसार : चेंबर के महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने बताया कि शैलेंद्र सर्राफ के नेतृत्व में 2013-16 सत्र के दौरान संतोषजनक कार्य किया. इसमें रिजर्व बैंक के डायरेक्टर के साथ चेंबर के व्यापारियों की सभा हुई, जिसमें आज के संदर्भ में बैंकिंग की जानकारियां मिली. आने वाले जीएसटी को देखते हुए चेंबर ने अपने सदस्यों के लिए टैली एकेडमी के साथ मिल कर कंप्यूटर पर आधारित कार्यशाला की. इसका काफी लाभ व्यापारियों को मिला.
उन्होंने बताया कि 20 फरवरी के बाद चेंबर चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. अभी सभी प्रत्याशियों व व्यापारियों की जानकारी जुटायी जा रही है. इनकी स्थिति नहीं हो पाया है स्पष्ट : दो धड़ों के अलावा रमेश झुनझुनवाला, मनोज कुमार साह, निर्मल खेतड़ीवाल की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे किनके साथ हैं. अब तक उन्हें स्वतंत्र ही माना गया है. इसके अलावा गिरधर मावंडिया एवं श्यामसुंदर खेतान की कागजी जानकारी में विसंगतियां मिली है, जिनकी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें