मोक्षदा व बरारी हाइस्कूल की स्थिति काफी खराब
Advertisement
निरीक्षण. महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने कहा
मोक्षदा व बरारी हाइस्कूल की स्थिति काफी खराब भागलपुर : शहर के निगम क्षेत्र के सभी विद्यालयों के हालात और उसकी स्थिति की जांच के लिए विधायक अजीत शर्मा द्वारा गठित जांच टीम के महिला कांग्रेस की पदाधिकारियोें द्वारा बुधवार को कई स्कूलों का दौरा कर उसके हालात के बारे में स्कूल के प्राचार्य-प्राचार्या द्वारा […]
भागलपुर : शहर के निगम क्षेत्र के सभी विद्यालयों के हालात और उसकी स्थिति की जांच के लिए विधायक अजीत शर्मा द्वारा गठित जांच टीम के महिला कांग्रेस की पदाधिकारियोें द्वारा बुधवार को कई स्कूलों का दौरा कर उसके हालात के बारे में स्कूल के प्राचार्य-प्राचार्या द्वारा जानकारी ली गयी. बुधवार को जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कोमल सृष्टि, प्रदेश महिला कांग्रेस की समन्वयक अनामिका शर्मा की अगुवायी में बुधवार को शहर के कई स्कूलों का निरीक्षण किया तो पाया कि कई स्कूल के महिला हॉस्टल की स्थिति जर्जर है तो कहीं वायरिंग नहीं है.
शिक्षकों का अभाव तो हर जगह है. महिला कांग्रेस की समन्वयक अनामिका शर्मा ने बताया कि शहर स्कूलों की स्थिति बहुत ही खराब है. स्कूल के प्राचार्य और प्राचार्या ने स्कूल की स्थिति के बारे जांच कमेटी को सारी जानकारी दी है. जांच दल में जिला कांग्रेस कमेटी के जोनल प्रवक्ता पंकज सिंह, नवीन सिंह, डा. अभय आनंद आदि उपस्थित थे.
बरारी हाइस्कूल : विद्यालय में बिजली नहीं है. एक लाख, 62 हजार रुपये का बिजली का बिल बकाया है. स्कूल में सबसे बड़ी समस्या यहां पीने के पानी का एकमात्र सहारा हैंड पंप है. स्कूल में 17 टीचर की जगह 11 टीचर हैं. स्कूल के पीछे की बाउंड्री टूटी है.
पहली कक्षा से अंगरेजी की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्री से करेेंगे बात : विधायक, विधायक अजीत शर्मा ने कहा शहर के विद्यालय के वर्तमान स्थिति की जानकारी के जांच टीम का गठन किया है.
जांच टीम सभी विद्यालय की जांच रिपोर्ट बना कर मुझे सौंपेगी. इस रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शिक्षा में सुधार हो, इसके लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी सरकारी विद्यालय में छठी कक्षा से अंग्रेजी की पढ़ाई होती है,इसे पहली कक्षा और इन विद्यालय में नर्सरी से पढ़ाई हो इसके लिए शिक्षा मंत्री से बात करेंगे.
कॉलेजियट स्कूल : स्कूल में टीचर का अभाव है. स्कूल की चहारदिवारी अतिक्रमित हैं. विद्यालय के सभी कंप्यूटर खराब हैं. इस विषय के टीचर भी उपलब्ध नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement