13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास के रास्ते में आनेवाला घर टूटा

नेशनल हाइवे के अधिकारियों से दीपक सिंह ने बेघर होनेवाले के लिए पुनर्वास का किया आग्रह भागलपुर : नेशनल हाइवे के अधिकारियों की निगरानी में मंगलवार को भाजपा नेता दीपक सिंह के बाइपास के रास्ते में पड़नेवाले मकान को तोड़ा गया. इसके लिए दीपक सिंह को विभाग ने विधिवत रूप से सूचित कर दिया था. […]

नेशनल हाइवे के अधिकारियों से दीपक सिंह ने बेघर होनेवाले के लिए पुनर्वास का किया आग्रह

भागलपुर : नेशनल हाइवे के अधिकारियों की निगरानी में मंगलवार को भाजपा नेता दीपक सिंह के बाइपास के रास्ते में पड़नेवाले मकान को तोड़ा गया. इसके लिए दीपक सिंह को विभाग ने विधिवत रूप से सूचित कर दिया था. घर तोड़ने के दौरान श्री सिंह भी मौके पर उपस्थित थे. इससे पहले भाजपा नेता श्री सिंह ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों से आग्रह किया कि जिस घर को वह तोड़ रहे हैं, वह तकरीबन 60 साल पुराना है और यहां जब गांजा की खेती होती थी और जो भी एक्साइज सुपरिटेंडेंट आते थे, तो वह इस मकान में रहा करते थे. इसके बाद चमन पासवान और उसका परिवार वहां रह रहा है.
उनका अपना घर-द्वार नहीं है. भाजपा नेता ने बताया कि घर टूटने के बाद यह परिवार बेघर हो जायेगा. उन्होंने एनएच के अधिकारियों से उसके पुनर्वास की व्यवस्था करने का आग्रह किया. नेशनल हाइवे के सहायक अभियंता अजय पांडेय ने बताया कि पुनर्वास के लिए बहुत सारी योजनाएं हैं और फंड भी है. चमन पासवान उस श्रेणी में आता भी है, इसलिए सरकार को पुनर्वास के लिए लिखा जायेगा.
बाइपास के रास्ते आनेवाले सभी मकान टूटेंगे: बाइपास के रास्ते आनेवाले सभी मकान को तोड़ा जायेगा ताकि निर्माण में ये बाधक न बने. निर्माण का कार्य जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कार्रवाई हो रही है. एनएच के सहायक अभियंता ने बताया कि अधिग्रहण के समय जो संरचना पेड़ आदि अस्तित्व में थे, उसका मुआवजा दिया जा चुका है. वैसी संरचनाएं जो अधग्रिहण के बाद खड़ी की गयी है वह अवैध है और उनको हटाया जायेगा. गोपालपुर में कुछ स्थानों पर जमीन अधग्रिहण के बाद इसे मूल रैयत ने बेच दिया, जिसपर पक्का मकान बनाया गया है. इस प्रकार के मामले सबौर प्रखंड अंतर्गत खासकर गोपालपुर गांव के अंतर्गत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें