भागलपुर: 2012 से लंबित वेतन समझौता, बैंकिंग अधिनियम बिल और अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग अब तक नहीं माने जाने को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे.
हड़ताल में सभी बैंक की शाखा व एटीएम बंद रहेंगे. हड़ताल की सफलता को लेकर यूनियन के जिला प्रवक्ता अभय सिंह की अगुवाई में बैंककर्मियों ने देर शाम घंटाघर चौक से स्टेशन चौक तक जुलूस निकाला. जिला प्रवक्ता ने कहा कि अगर हमलोगों की मांग नहीं मानी गयी तो आनेवाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. बुधवार को होनेवाली हड़ताल से डेढ़ से दो सौ करोड़ रुपये का लेन देन प्रभावित होने का अनुमान है.
जिला प्रवक्ता ने बताया कि हड़ताल नौ बजे से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में 11 लाख के करीब बैंक अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में भाग लेंगे. जिले में विभिन्न बैंकों की डेढ़ सौ से अधिक शाखाएं हैं. देर शाम निकाले गये जुलूस में एनके सिन्हा, दिलीप कुमार झा, चतुभूजर्, जय प्रकाश साह, नित्यानंद मिश्र, टीपी घोष, नकुल रजक, पप्पू पांडे, ओम प्रकाश तिवारी, गोपेश कुमार, वीके दास, गुंजेश कुमार, अभिनव कुमार, डीके घोष आदि शामिल हुए.