भागलपुर : पंचायत चुनाव की हलचल के बीच जिला पार्षदों में अधूरी योजना को लेकर बेचैनी है. जिला परिषद की अभियंता शाखा में जिला अभियंता से लेकर तमाम अभियंता का पद अन्य विभाग के डेप्यूटेशन में आये अफसरों से भरा है. इस कारण योजना पर तेजी से काम नहीं हो पा रहा है. दो वर्ष पूर्व तक की कई योजना अधूरा होने से पार्षदों को जनता के सामने जवाब देने में भी परेशानी आ रही है. कई पार्षदों ने अधूरी योजना को लेकर सीधे तौर पर प्रशासन के आला पदाधिकारी को जिम्मेवार ठहराया है. समय-समय पर योजना की समीक्षा नहीं होती है.
याद रहे कि पंचायत चुनाव का बिगुल फूंक गया है. दो मार्च से चुनाव को लेकर आचार संहिता लग रही है और उसके बाद जिला पार्षद भी अपने क्षेत्र में प्रचार के लिये जुट जायेंगे. 24 अप्रैल से अलग-अलग चरण में होने वाले चुनाव से पहले पार्षदों का भी प्रचार चरम पर होगा.