भागलपुर : एक नवंबर को ललमटिया थाना क्षेत्र के गोलदारपट्टी स्थित जवाहरी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने भगवान की मूर्तियों की चोरी में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की सभी मूर्तियों के साथ आभूषण भी बरामद कर लिया गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने मंगलवार की रात अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूरी जानकारी दी.
Advertisement
मूर्तियों की कीमत लगायी थी 7.5 करोड़, नौ धराये
भागलपुर : एक नवंबर को ललमटिया थाना क्षेत्र के गोलदारपट्टी स्थित जवाहरी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने भगवान की मूर्तियों की चोरी में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की सभी मूर्तियों के साथ आभूषण भी बरामद कर लिया […]
बड़े होटल में होनी थी डील
चोरी हुई मूर्तियों का पता लगाने और इस कांड में शामिल लोगों तक पहुंचने के लिए तिलकामांझी थाना प्रभारी रोहित सिंह खुद ग्राहक बन गये. उन्हें किसी ने बताया था कि चोरी की मूर्तियों को बेचने की कोशिश में कुछ लोग लगे हैं. रोहित ने चोरों तक सूचना पहुंचायी कि वे मूर्ति खरीदना चाहते हैं. उन्होंने चोरों से सैंपल मांगा. चोरों ने चार दिन पहले
जवाहरी मंदिर की…
रोहित सिंह के पास भगवान राम का धनुष सैंपल के तौर पर भेजा. कीमत पूछने पर चोरों ने 75 लाख रुपये प्रति किलो बताया और कुल कीमत साढ़े सात करोड़. शहर के एक बड़े होटल में डील होनी तय हो गयी. लेकिन तब तक पुलिस मूर्ति चोरों तक पहुंच गयी, और पूरे मामले का खुलासा हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement