भागलपुर : मनीष के परिजनों का कहना है कि चार दिन पहले भी मनीष को किसी ने कॉल कर साटा की बात करने बुलाया था. उस दिन मनीष किसी बुजुर्ग व्यक्ति को साथ लेकर गया था, लेकिन उस दिन कोई भी साटा की बात करने नहीं आया. ऐसे में संदेह है कि उस दिन भी मनीष को मारने की योजना रही होगी.साथ में किसी और को देख कर हत्यारों ने योजना बदल दी होगी.
Advertisement
चार दिन पहले भी बुलाया था, पर कोई नहीं आया
भागलपुर : मनीष के परिजनों का कहना है कि चार दिन पहले भी मनीष को किसी ने कॉल कर साटा की बात करने बुलाया था. उस दिन मनीष किसी बुजुर्ग व्यक्ति को साथ लेकर गया था, लेकिन उस दिन कोई भी साटा की बात करने नहीं आया. ऐसे में संदेह है कि उस दिन भी […]
अशोक नर्सरी के पास जाने की बात कही थी मनीष ने
पुलिस को मनीष की पत्नी माया ने बताया कि उसके पति ने अशोक नर्सरी के पास जाने की बात कही थी. अशोक नर्सरी के पास किससे मिलने वह जा रहा था यह उसने पत्नी को नहीं बताया था. पुलिस देर रात अशोक नर्सरी के पास पहुंची पर वहां किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पायी.
मोबाइल पर रिंग हुआ, हैलो बोला और …मनीष के परिजनों का कहना है कि वह शाम लगभग पांच बजे साटा की बात करने की बात कह घर से निकला था. काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसकी पत्नी माया ने मनीष के नंबर पर रात लगभग पौने आठ बजे कॉल किया. उसका कहना है कि मनीष के नंबर पर रिंग होने पर किसी ने कॉल उठाया और किसी ने हैलो कह कर काट दिया. उसके बाद भी कई बार उसपर रिंग हुआ. उसके कुछ देर बाद मोबाइल ऑफ कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement