भागलपुर: मजिस्ट्रेट व पुलिस की निगरानी में सोमवार से जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पोशाक राशि का वितरण किया गया. राशि लेने के लिए बच्चे और उनके अभिभावकों की भीड़ स्कूल परिसर में उमड़ पड़ी थी. इससे लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल था.
इधर, पोशाक राशि वितरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान ने नगर निगम के अंतर्गत 21 स्कूलों को भ्रमण किया. स्कूल प्रशासन से ध्यान रखने को कहा कि 75 फीसदी कक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र -छात्रओं को ही राशि मिले. डीइओ श्री पासवान ने बताया कि राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय केंद्रीय कारा, कन्या मध्य विद्यालय बरारी, मध्य विद्यालय बालक बरारी, मध्य विद्यालय विद्युत नगर, मुक्ति मध्य विद्यालय तिलकामांझी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मायागंज, उर्दू प्राथमिक विद्यालय बरारी, उर्दू मध्य विद्यालय मुस्तफापुर बरारी, कन्या मध्य विद्यालय तिलकामांझी सहित 21 स्कूलों में बंट रहे पोशाक राशि वितरण का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय बालक बरारी व मध्य विद्यालय विद्युत नगर के प्रधानाध्यापकों को स्कूल में छात्रों की कमी और 75 फीसदी कक्षा में उपस्थित कम होने पर फटकार लगायी है. उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि अपने क्रियाकलाप में सुधार लाये. ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. भ्रमण के दौरान नगर निगम अवर निरीक्षक विनय कुमार मंडल मौजूद थे.
इधर, जिला सर्व शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि 16 प्रखंडों में शांति पूर्वक पोशाक राशि का वितरण किया गया है. नवगछिया बीइओ राजेंद्र प्रसाद के कारण नवगछिया प्रखंड में राशि का वितरण काफी देर से ही संभव हो पाया. इसके कारण स्कूलों में अफरातफरी का माहौल रहा. बीइओ की इस लापरवाही के खिलाफ डीपीओ ने विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है. कुछ प्रखंडों से शाम 6.45 बजे तक कार्यालय को मिली सूचना के अनुसार 55 लाख 14 हजार नौ सौ रुपये का वितरण किया गया था.