भागलपुर: राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल द्वारा रानी तालाब से कराया जा रहा छह सौ मीटर पीसीसी सडक निर्माण का कार्य 10 दिन में पूरा हो जायेगा. अब तक सौ मीटर से अधिक का काम हो गया है. हर दिन पचास मीटर से अधिक सड़क निर्माण हो रहा है.
इसके बाद विभाग कचहरी से पटल बाबू रोड तक पीसीसी सड़क बनाने का काम शुरू करेगा.
यहां करीब 13 सौ मीटर लंबी सड़क बननी है. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता लाल मोहन प्रजापति ने बताया कि रानी तालाब में छह सौ मीटर सड़क निर्माण का कार्य 10 दिन में पूरा कर लिया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पटल बाबू रोड से कचहरी चौक तक लगभग 13 सौ मीटर सड़क का निर्माण कार्य 27 दिसंबर से शुरू होगा. इसमें तीन सौ मीटर बिटुमिनस का कार्य होगा. शहर की सभी खराब सड़कों का निर्माण कार्य होना है.