भागलपुर : पिछले दिनों भवानीपुर में ट्रैक्टर दुर्घटना में चार-पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसमें से दो मरीजों का इलाज जेएलएनएमसीएच के हड्डी विभाग में चल रहा है. इलाज करा रहे दोनों मजदूर फुलेश्वर और भकुआ से मिलने रविवार को सांसद बुलो मंडल अस्पताल परिसर पहुंचे. सांसद ने इंडोर विभाग के हड्डी वार्ड के अन्य मरीजों की स्थिति की जानकारी ली. सांसद ने मरीजों से जब पूछा कि इलाज सही से हो रहा है कि नहीं, तो एक मरीज प्रकाश मंडल ने बताया कि बिना सुगर जांच किये ही पैर का ऑपरेशन कर दिया. एक महीने हो चुके हैं,
अब तक सुगर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है और न ही एक महीने से घाव ही सूख रहा है. इसी तरह अन्य मरीजों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. सांसद ने कहा कि मरीजों का खाना सही से नहीं दिया जा रहा है, बेड शीट व कंबल नहीं दिया जा रहा है. बेड जर्जर है, हर जगह गंदगी का ढेर दिखा, बाथरूम जाने लायक नहीं और इलाज में भी लापरवाही बरती जा रही है. अस्पताल में पूरी तरह अराजक माहौल है. सरकार को कोई भी बदनाम करेगा,
इसे कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मंत्री तेज प्रताप से करेंगे. सोमवार को होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी जिलाधिकारी को इस बात से अवगत करायेंगे. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष तिरूपति नाथ यादव, अरुण यादव, उस्माना अंसारी, मो इरशाद, गुड्डू यादव, नंदू यादव, कमरू जमा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.