17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16नामजद,एक हजार पर प्राथमिकी

अकबरनगर थानाध्यक्ष के बयान पर मामला हुआ दर्ज अकबरनगर : अकबरनगर थाना में शुक्रवार देर शाम हमला कर तोड़फोड़ करने के मामले में उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है. हमलावर रसीदपुर व आलमगीरपुर गांव के ही थे. शनिवार को अकबरनगर के थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. […]

अकबरनगर थानाध्यक्ष के बयान पर मामला हुआ दर्ज

अकबरनगर : अकबरनगर थाना में शुक्रवार देर शाम हमला कर तोड़फोड़ करने के मामले में उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है. हमलावर रसीदपुर व आलमगीरपुर गांव के ही थे. शनिवार को अकबरनगर के थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी. 16 नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी संपति काे नुकसान पहुंचाने, थाना परिसर में लूटपाट करने, आग लगाने का प्रयास करने, सड़क जाम करने व विधि व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.
कब्र खोदने की प्राथमिकी. दूसरी ओर रसीदपुर गांव के आबिद अली ने अपनी मां की कब्र खोदने का आरोप लगाते हुए प्रकाश दास पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शांति समिति की बैठक. सदर एसडीओ कुमार अनुज की अध्यक्षता में शनिवार को मध्य विद्यालय अकबरनगर श्रीरामपुर के प्रांगण में दोनों पक्षों के बीच समन्वय सह शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अकबरनगर, रसीदपुर, आलमगीरपुर, ईं चिचरौन, श्रीरामपुर, बसंतपुर, सिमराहा, खेरैहिया, किसनपुर, भवनाथपुर गांव के लोग शामिल हुए.
लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाये.
खेरैहिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल मंडल व डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि आये दिन असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाये.
होगी निष्पक्ष कार्रवाई. बैठक में रसीदपुर व आलमगीरपुर गांव के लोगों की संख्या कम रहने पर प्रशासनिक पदाधिकारी ने कहा कि अपनी बातें रखने के लिए बैठक में लोगों को आना चाहिए. एसडीओ व विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि पुलिस कानूनी कार्रवाई निष्पक्ष रूप से कर रही है. उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है. सामाजिक सौहार्द व भाईचारा कायम रखने के लिए लोग संयम बरतें.
बैठक में थे मौजूद. बैठक में विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, प्रशिक्षु डीएसपी सह सुलतानगंज के थानाध्यक्ष एसके अनुभवी, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ श्रीधर पांडेय, इंस्पेक्टर ललन शर्मा, शाहकुंड के बीडीओ अमरेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, बीएओ जयशंकर प्रसाद सिंह, स्पेशल ब्रांच के दिलीप कुमार सिंह के अलावा मो फारूख अली, अनिल मंडल, सरपंच मेराज खां, डॉ चक्रपाणि हिमांशु, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज, भगवान यादव, दिलीप यादव, फंटुस मंडल, आजाद खां, मुखिया ओमदत्त चौधरी, फूलो यादव, भैरव सिंह, प्रीतम यादव, सिंटू कुमार, नीतीश आनंद व कई गण्यमान्य लोग थे.
घटना की जांच करने में जुटी स्पेशल ब्रांच. अकबरनगर थाना पर हुए हमले की जांच स्पेशल ब्रांच के अधिकारी करेंगे. स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. जांच के बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जायेगी. जांच टीम ने शनिवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया. रसीदपुर एवं आलमगीरपुर गांव के कई लोगों से पूछताछ की गयी. हमलावरों की भी पहचान कराये जाने की बात कही गयी.
छह स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात. शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को छह स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी. रसीदपुर व आलमगीरपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस किसी भी स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के कारण, टेंपो से गश्ती. अकबरनगर थाना की गाड़ी हमलावरों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिये जाने के कारण उसे भागलपुर भेज दिया गया. पुलिस ने क्षेत्र में टेंपो से गश्त लगाया. इधर थाना पर हुए हमले से हुई क्षति का पुलिस आकलन कर रही है. बताया गया कि लगभग 10 लाख के संपति की क्षति हुई है. हमले में घायल पुलिस कर्मियों का शनिवार को इलाज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें