भागलपुर : क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, भागलपुर प्रमंडल की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम में व्यापक स्तर पर लक्ष्य की प्राप्ति व प्रजनन दर घटाने के उद्देश्य से गुरुवार को स्टेशन चौक स्थित एक होटल में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अतिथियों ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम की दिशा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था को सुधारने, अस्पताल में मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता,
बैठने, पेयजल, व्यवस्था आदि सुनिश्चित किया जाये. मौके पर सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक अस्पताल में प्रशिक्षित सर्जन परिवार कल्याण कार्यक्रम के दौरान तैनात रहें व आवश्यकतानुसार शिविरों में समय पर पर्याप्त संख्या में इन सूचीबद्ध चिकित्सकों की अनिवार्यता पर बल दिया जाये.
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुरुषोत्तम सिंह निराला ने विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश ने कहा कि परिवार कल्याण की उपलब्धि के लक्ष्य को पूरा करना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने परिवार कल्याण के लिए 2020 के लिए नये परिवार नियोजन उपभोक्ता तथा उन सभी प्रजनन योग्य दंपतियों को दी जाने वाली परिवार कल्याण के संसाधनों का आकलन किया.
मौके पर इजेंडर हेल्थ के कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध जायसवाल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डॉ सुधीर महतो, डॉ मनीष, विजय राम, विजय विक्रम, फैजान अशरफी, अंश कुमार मिश्रा, डॉ मोनाजिम आदि उपस्थित थे.