घोघा : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भाकपा माले और खेमस के संयुक्त बैनर तले कार्यकर्ताओं ने रविवार को घोघा गोल सड़क पर चक्का कर दिया और धरना पर बैठ गये. आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव कर रहे थे. इसमें जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल, प्रखंड कमेटी सदस्य सीता राम दास, आशा देवी, वासुदेव के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
दिन के 11 बजे एनएच 80 पूरी तरह से जाम कर दिया. लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे, शौचालय के बहाने गरीबों को लोकतांत्रिक अधिकारों से बेदखल करने की साजिश नही चलेगी सहित सरकार विरोधि नारे लगाने लगे. भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल ने कहा कि हमारी मांगे हैं कि पैक्स अध्यक्षों की मनमानी समाप्त हो,
पंचायत स्तर पर गेहूं व धान की खरीद हो, बटाइदार किसानों को उनका पूरा हक मिले. दिन के दो बजे जाम हटा लिया गया. लेकिन इससे पहले एनएच पर परिचालन ठप हो गया. घोघा पुल से लेकर पीपा पुल तक वाहनों की कतार लग गयी. यात्रियों को भारी परेशानी हुई. रविवार होने के कारण घोघा गोल सड़क पर हाट लगी थी. इस कारण जाम का प्रभाव ज्यादा रहा. बहार से खरीद-बिक्री के लिये आये लोगों को काफी नुकसान हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश जोशी, सुजीत कुमार, ऑटो चालक केदार मंडल ने कहा कि लोगों की समस्याओं को भी ध्यान रखना चाहिए.