17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने किया चक्का जाम

घोघा : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भाकपा माले और खेमस के संयुक्त बैनर तले कार्यकर्ताओं ने रविवार को घोघा गोल सड़क पर चक्का कर दिया और धरना पर बैठ गये. आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव कर रहे थे. इसमें जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल, प्रखंड कमेटी सदस्य […]

घोघा : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत भाकपा माले और खेमस के संयुक्त बैनर तले कार्यकर्ताओं ने रविवार को घोघा गोल सड़क पर चक्का कर दिया और धरना पर बैठ गये. आंदोलन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव कर रहे थे. इसमें जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल, प्रखंड कमेटी सदस्य सीता राम दास, आशा देवी, वासुदेव के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

दिन के 11 बजे एनएच 80 पूरी तरह से जाम कर दिया. लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे, शौचालय के बहाने गरीबों को लोकतांत्रिक अधिकारों से बेदखल करने की साजिश नही चलेगी सहित सरकार विरोधि नारे लगाने लगे. भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल ने कहा कि हमारी मांगे हैं कि पैक्स अध्यक्षों की मनमानी समाप्त हो,

पंचायत स्तर पर गेहूं व धान की खरीद हो, बटाइदार किसानों को उनका पूरा हक मिले. दिन के दो बजे जाम हटा लिया गया. लेकिन इससे पहले एनएच पर परिचालन ठप हो गया. घोघा पुल से लेकर पीपा पुल तक वाहनों की कतार लग गयी. यात्रियों को भारी परेशानी हुई. रविवार होने के कारण घोघा गोल सड़क पर हाट लगी थी. इस कारण जाम का प्रभाव ज्यादा रहा. बहार से खरीद-बिक्री के लिये आये लोगों को काफी नुकसान हुआ. सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश जोशी, सुजीत कुमार, ऑटो चालक केदार मंडल ने कहा कि लोगों की समस्याओं को भी ध्यान रखना चाहिए.

जगदीशपुर . भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रविवार को जगदीशपुर मे चक्का जाम कर दिया. करीब डेढ घंटे बाद जाम हटा दिया गया. इस दौरान काॅमरेड सिकंदर तांती, बीरबल मंडल, महेंद्र दास, कुलदीप तांती, बेचन रविदास, अरुण दास, पंकज दास, चंदा देवी, पारो देवी, सोमा देवी आदि मौजूद थे.
विक्रमशिला पहुंच पथ किया जाम : नवगछिया. पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए शौचालय होने की शर्त के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रविवार को तेतरी जीरोमाइल चौक पर एनएच 31 एवं विक्रमशिला पहुंच पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम के कारण पहुंच पथ पर वाहनों की कतारें लग गयीं. मौके पर भाकपा मामले के प्रखंड सचिव काॅ रामदेव सिंह ने कहा कि बिहार सरकार भाजपा के नक्शे कदम पर चल रही है.
पंचायत चुनाव से गरीबों दलितों को वंचित करना चाहती है. अंग्ररेजी राज की पहचान है. दोपहर में जाम हटा दिया गया. भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, रेणु देवी, ईश्वर मंडल, किसन राम, भारत भूषण, राधेश्याम, डाॅ पृथ्वी शर्मा, डाॅ गरुदेव सिंह, राजेंद्र पंडित, वकील मंडल, सुभाष शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें