महीनों से सड़क पर बह रहा नाले का पानीनोट : शहर में ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त-दो वार्डों के पेंच में फंसा है कल्वर्ट सफाई का मामला -स्थानीय दुकानदार से लेकर आम राहगीरों को रोजाना करना पड़ रहा है परेशानी का सामना-अंधेरे में फिसल कर गिरने का बना रहता है भयफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता, भागलपुरअलीगंज चौक हंसडीहा मार्ग पर वार्ड 43 एवं 42 के मध्य स्थित कल्वर्ट-पुलिया धंस जाने से महीनों से नाले का पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है. इससे स्थानीय दुकानदारों एवं आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं अब तक 10 से अधिक लोग फिसल कर गिर चुके हैं. लोगों की मानें तो ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होने पर ऐसी समस्या नहीं होती और अनहोनी का भय नहीं बना रहता.10 हजार से अधिक की आबादी वाला है क्षेत्रदो वार्डों के समस्या वाले क्षेत्र में 10 हजार से अधिक की आबादी है. इसके अलावा हजारों लोगों का इस रास्ते से रोजाना आना-जाना होता है. जिस मार्ग पर नाले का पानी बह रहा है, वह विभिन्न क्षेत्र हंसडीहा, बांका, बौंसी, दुमका, गोड्डा आदि की ओर जाती है. सैकड़ों सवारी व अन्य गाड़ियों इस होकर गुजरती है. जल जमाव को लेकर होता रहा है आंदोलनअलीगंज क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने से लगातार समस्या होती रही है. इसे लेकर दो वर्ष पहले यहां के लोगों ने आंदोलन भी किया था. फिर स्थानीय पार्षद प्रमीला देवी की पहल पर जेसीबी से नाला की उड़ाही करा कर फिलहाल समस्या से निजात दिलायी गयी थी. लोगों का कहना है कि जल जमाव की समस्या को लेकर चार वर्ष पहले भी अलीगंज चौक पर स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया था. उस समय भी समस्या का हल किया गया, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया गया. इसी कारण यहां पर थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर समस्या आती रहती है. लोगों का कहना है कि यहां की समस्या वर्षों से है. वार्ड 43 एवं 42 अंतर्गत पांच से अधिक मुहल्ले में जल जमाव की समस्या है.हरेक नाले का कराना होगा पक्कीकरणअलीगंज क्षेत्र के दोनों वार्ड के हरेक मुहल्ले के नाले का पक्कीकरण कराना होगा. खासकर हंसडीहा मार्ग के नाले का पक्कीकरण जरुरी है. इसके अलावा यहां पर समय-समय पर नाले की उड़ाही, कलभट को दुरुस्त कराना होगा. तभी यहां की समस्या हल हो सकती है.क्षेत्रवासियों का दर्द 20 दिन से भी अधिक हो चुके हैं, लेकिन अबतक किसी नेता या जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ी है. इसी होकर वे लोग गुजरते हैं.राजेश गुप्ता, दवा दुकानदार——पोखर का पानी निकाला जा रहा है. नाले का पुलिया धंस जाने से पानी सड़क पर बह रहा है. दो वार्ड के बीच में यह पुलिया है. इसी कारण समस्या दुरुस्त कराने में देरी हो रही है.अमरेश तिवारी, राहगीर———एक माह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. कई राहगीर फिसल कर गिर चुके हैं. पुलिया जाम है. बिना तोड़े समस्या का हल होना संभव नहीं है.जगदीश प्रसाद साह, मिठाई दुकानदार——–दो वार्ड के बीच में यह पुलिया है. इसी कारण इसकी सफाई नहीं हो पाती है. कई बार पार्षद को समस्या की जानकारी दे चुके हैं. अब तक समस्या का हल नहीं निकाला गया.अमित कुमार, मिठाई दुकानदारअमित कुमारकोट :-आज कराया जायेगा समस्या का समाधानहुसैनाबाद के समीप तालाब से पानी को निकाला जा रहा है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाला भी जाम है. इसके लिए नगर निगम में लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं. वार्ड क्षेत्र में हुए एक कार्यक्रम में मेयर और डिप्टी मेयर को भी शिकायत की. इसके बाद ही बताया गया कि सोमवार को जेसीबी से अलीगंज चौक के नाले की सफाई होगी. पुलिया को दुरुस्त कराया जायेगा. इसके बाद फिर पुलिया भी बनाया जायेगा, ताकि उसमें कचरा नहीं फंस सके.प्रमिला देवी, पार्षद वार्ड 42 ———-पोखर से पानी बहाने पर रोक लगायी थी, लेकिन पोखर को निजी संपत्ति बता कर मना कर दिया. नक्शा में पोखर नगर निगम की संपत्ति है. इसमें कुछ हिस्सा ही निजी है. इसके लिए नगर निगम से नापी करायी जायेगी. सड़क पर बह रहे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेयर और डिप्टी मेयर से बात हुई है. सोमवार को जेसीबी से नाले की सफाई होगी और समस्या का हल होगा.नीलम देवी, पार्षद वार्ड 43————-
महीनों से सड़क पर बह रहा नाले का पानी
महीनों से सड़क पर बह रहा नाले का पानीनोट : शहर में ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त-दो वार्डों के पेंच में फंसा है कल्वर्ट सफाई का मामला -स्थानीय दुकानदार से लेकर आम राहगीरों को रोजाना करना पड़ रहा है परेशानी का सामना-अंधेरे में फिसल कर गिरने का बना रहता है भयफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता, भागलपुरअलीगंज चौक हंसडीहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement