थाना क्षेत्र के सेल्स टैक्स ऑफिस के पीछे दी रीट्रीट कोर्ट कंपाउंड में किराये के मकान में हुई चोरी
Advertisement
चोरों ने उड़ाये दो लाख के सामान
थाना क्षेत्र के सेल्स टैक्स ऑफिस के पीछे दी रीट्रीट कोर्ट कंपाउंड में किराये के मकान में हुई चोरी इलाहाबाद बैंक के विश्वविद्यालय शाखा में विपणन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं चंदन रजक भागलपुर : लाहाबाद बैंक के विश्वविद्यालय शाखा में विपणन अधिकारी के पद पर कार्यरत चंदन रजक के आदमपुर स्थित किराये के […]
इलाहाबाद बैंक के विश्वविद्यालय शाखा में विपणन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं चंदन रजक
भागलपुर : लाहाबाद बैंक के विश्वविद्यालय शाखा में विपणन अधिकारी के पद पर कार्यरत चंदन रजक के आदमपुर स्थित किराये के मकान में चोरी हो गयी. आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस के पीछे दी रीट्रीट कोर्ट कम्पाउंड स्थित उनके किराये के मकान से चोरों ने लगभग दो लाख रुपये का समान उड़ा लिया. आदमपुर थाना में उन्होंने चाेरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. आदमपुर थाना प्रभारी शत्रुघ्न कुमार जांच में घटनास्थल पर पहुंचे. चंदन धनबाद जिले के राहरगोड़ा के रहने वाले हैं.
महंगे सामान पर था निशाना. चोरों ने चंदन के कमरे से महंगे सामान उड़ाए. चोरी गये सामान में कुछ ही पहले खरीदे गये एप्पल आई फोन सिक्स एक्स जो लगभग एक लाख रुपये की थी. एचपी का लैपटॉप, मैग्रीन का टैब, बिना सिम का मोबाइल और लगभग छह हजार रुपये नकद शामिल था. कमरे में रखे बाकी सामान को चोरों ने हाथ नहीं लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement