भागलपुर : टफॉर्म संख्या पांच के पटरी को उखाड़ कर पक्कीकरण कार्य के लिए मिट्टी काटने के दौरान शनिवार को गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म की कोपिंग दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रैक्टर पलटने और कोपिंग दीवार गिरने से कार्यरत मजदूरों में अफरातफरी मच गयी. वहां उपस्थित लोगों के अनुसार कार्य के दौरान कोई भी इंजीनियर मौके पर नहीं थे. इंजीनियर अगर रहते, तो उनके दिशा निर्देश में काम होता और इस तरह की घटना नहीं होती.
हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद इंजीनियर मौके पर पहुंचे और जेसीबी से ट्रैक्टर को निकाला गया. घटना के बाद कार्य स्थल को रस्सी से घेरा गया. जबकि लाल फीता से सेफ्टी लाइन दिया जाना चाहिए था.