13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से लगा जाम हटा

पीरपैंती : एनएच 80 पर गुरुवार की शाम से लगी ट्रकों की कतार शनिवार से खत्म होने लगी. लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास ओवरलोड ट्रकों की जांच के लिए चलाये गये अभियान के कारण ट्रकों की कतार लग गयी थी. रोके गये ट्रक शनिवार की शाम को भागलपुर की ओर गये. जो ट्रक जांच में अंडरवेट […]

पीरपैंती : एनएच 80 पर गुरुवार की शाम से लगी ट्रकों की कतार शनिवार से खत्म होने लगी. लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास ओवरलोड ट्रकों की जांच के लिए चलाये गये अभियान के कारण ट्रकों की कतार लग गयी थी. रोके गये ट्रक शनिवार की शाम को भागलपुर की ओर गये. जो ट्रक जांच में अंडरवेट पाये गये,

उन्हें पहले जाने की अनुमति एमवीआइ गौतम कुमार ने दी. कांटा घर आसपास नहीं होने के कारण फीता से वजन कर ओवरलोड का एक मानक तय किया गया. उसके अनुरूप ही जुर्माना वसूली की जा रही है. मौके पर सीओ निर्मल राय, पीरपैंती के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, अनि एमके सिंह, लवलीन सिंह आदि सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.

जुर्माना को लेकर दो दिनों तक रहा जिच : दो दिनों तक ट्रक चालकों एवं प्रशासन के बीच जुर्माना वसूली को लेकर जिच बना रहा. अधिकारियों का कहना था कि 10 चक्का वाली गाड़ियों को ओवरलोड लदाई के लिये 30,500 रुपये और 12 चक्का वाले ट्रकों को 35,100 रुपये देने होंगे. इसके लिए ट्रक मालिक राजी नहीं हो रहे थे. शुक्रवार को एमवीआइ ने नियमों का हवाला दिया. इसके बाद वर्तमान व्यवस्था लागू कर जुर्माना वसूली का काम शुरू हुआ. इस व्यवस्था के बाद खड़े ट्रकों के ड्राइवर-खलासी व मालिकों ने राहत की सांस ली है.
जारी रहेगी जांच : सीओ ने ट्रक मालिकों को ओवरलोड लेकर नहीं चलने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच जारी रहेगी.
नहीं चलेंगे यूनियन से संबद्ध ट्रकें
जुर्माना वसूली में गतिरोध को समाप्त करने पहुंचे ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने अधिकारियों से वार्ता कर नियमों का हवाला दिया. उन्होंने अपनी ओर से प्रशासन को आश्वस्त किया कि यूनियन से संबद्ध करीब 150 ट्रकों पर ओवरलोड नहीं कराया जायेगा. उन्होंने बाहर से आने वाले ट्रकों पर ओवरलोडिंग पर नकेल कसने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें