भागलपुर : ठेकेदार को रोड के लिए दोबारा ठेका मिला. लेकिन एग्रीमेंट करने ठेकेदार अब तक नहीं आया है. मामला घंटाघर से खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक हाेकर तातारपुर जानेवाली सड़क की है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि आदित्य इंटरप्राइजेज को सड़क बनाने का ठेका मिला है. विभाग के साथ एग्रीमेंट करने के लिए नोटिस भेजा है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुनीलधारी प्रसाद सिंह ने बताया कि कोशिश की गयी थी कि उन्हें रोड बनाने का ठेका नहीं मिले.
क्योंकि घंटाघर -तातारपुर रोड को बनाने का ठेका पहले भी मिला और एग्रीमेंट करने नहीं आया था. इस कारण दोबारा टेंडर निकालना पड़ा. दोबारा में भी उन्हें ही ठेका मिल गया है. ठेकेदार अगर विभाग के साथ पहले एग्रीमेंट कर लेता, तो कई माह पहले सड़क बन गयी होती. ठेकेदार के कारण सड़क का निर्माण कार्य फंसा है. मालूम हो कि पिछले साल अप्रैल में आदित्य इंटरप्राइजेज को ठेका मिला था. एग्रीमेंट करने नहीं आये, जिससे विभाग को टेंडर रद्द करना पड़ा था.