11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूरनपीर बाबा चौक से खंजरपुर तक लगे कैमरा

भागलपुर: मनचलों के कारण छात्राओं को आये दिन होनेवाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए घूरनपीर बाबा चौक से खंजरपुर चौक तक सीसीटीवी कैमरा लगाया जा सकता है. इसे लेकर जिलाधिकारी से एसएम कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ उषा कुमारी ने पत्र भेज कर इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है. डॉ कुमारी […]

भागलपुर: मनचलों के कारण छात्राओं को आये दिन होनेवाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए घूरनपीर बाबा चौक से खंजरपुर चौक तक सीसीटीवी कैमरा लगाया जा सकता है. इसे लेकर जिलाधिकारी से एसएम कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ उषा कुमारी ने पत्र भेज कर इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है. डॉ कुमारी ने बताया कि एसएम कॉलेज में सात हजार से अधिक छात्रएं पढ़ती हैं.

इस इलाके में ढेर सारे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं. दिन भर लड़के जहां-तहां झुंड बना कर बैठे रहते हैं. छात्राओं को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इसके लिए घूरनपीर बाबा चौक से खंजरपुर चौक तक जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ पुलिसकर्मी तैनात करने का अनुरोध किया गया है ताकि कोई भी लड़का छेड़खानी करे, तो उनके कारनामे कैमरे में कैद हो जाये. इसके बाद उन्हें पकड़ने में पुलिस के पास साक्ष्य भी होगा और सहूलियत भी.

प्रधानाचार्य ने बताया कि हाल में शाहकुंड में छेड़खानी से तंग आकर एक छात्र द्वारा खुद को जला लेने की घटना सुनी. यह दिलो-दिमाग को झकझोर देनेवाली घटना है. ऐसे में यहां एहतियात बरतना अधिक जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें