भागलपुर : थाेक बाजार में तो दाल की कीमतों में गिरावट है लेकिन फुटकर मार्केट बाजार में दाल की कीमत में मनमानी का रुख कायम है. आलम यह कि शहर में आप जहां भी दाल खरीदेंगे वहां पर दुकानदारों ने अपने लाभ की कीमत पर इनके दाम तय कर रखा है.
Advertisement
यहां तो मनमानी में गल रही दाल
भागलपुर : थाेक बाजार में तो दाल की कीमतों में गिरावट है लेकिन फुटकर मार्केट बाजार में दाल की कीमत में मनमानी का रुख कायम है. आलम यह कि शहर में आप जहां भी दाल खरीदेंगे वहां पर दुकानदारों ने अपने लाभ की कीमत पर इनके दाम तय कर रखा है. मतलब फुटकर मार्केट में […]
मतलब फुटकर मार्केट में मनमानी कीमत में दाल गलायी जा रही है. अगर हम बीते एक माह में दाल की कीमतों पर गौर करें तो पता चलता है कि थाेक बाजार में अरहर दाल, मंसूर, चना, मूंग के दाल की कीमतों में गिरावट का रुख है. इन दालों की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की गिरावट है लेकिन अगर आप इन्हीं दालों को फुटकर बाजार में खरीदना चाहेंगे तो लगेगा कि इनकी कीमतों में अभी भी महंगाई के पर लगे हैं.
थाेक कारोबारी राेहित जैन के मुताबिक, बीते एक माह पहले 150 रुपये प्रति किलो बिकने वाला अरहर का दाल वर्तमान में 135 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. 70 रुपये प्रतिकिलो की दर बिक रहा मंसूर दाल की कीमत वर्तमान में 65 रुपये प्रति किलो है. इसी तरह चने व मूंग की दाल की कीमत में क्रमश: करीब पांच एवं दस प्रतिशत की गिरावट आयी है. चना का दाल वर्तमान में 58 एवं मूंग की दाल 95 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement