भागलपुर: तिलकामांझी से जीरोमाइल के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही कालीकरण का काम शुरू हो जायेगा. बादल युवराज कंपनी ने गुरुवार को ऑयल कंपनी को कोलतार का पैसा जमा कर दिया है.
राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार देर रात कोलतार का उठाव हो जायेगा. एक-दो दिन में कोलतार से भरा ट्रक भागलपुर पहुंचेगा. गौरतलब है कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सड़क का पीसीसी व कालीकरण का काम पटना के बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है.
सड़क के निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होना है. फिलहाल तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है.
सड़क चौड़ीकरण में बाधा बनेगा अतिक्रमण : कचहरी चौक से भागलपुर स्टेशन के बीच सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण के कारण परेशानी होगी. अब तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो सकी है. हालांकि टेंडर के समय विभाग ने जिला प्रशासन को लिखा था. लेकिन इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.