कंबल खरीद की जांच में संवेदक को क्लीन चिट – नगर आयुक्त ने कहा, क्रय समिति के मानक पर खरा है कंबल की खरीदारी- विधायक अजीत शर्मा ने कंबल खरीद मामले के लिए नगर आयुक्त को लिखा था पत्र- कुछ पार्षदों ने भी कंबल खरीद पर जताया था एतराज संवाददाता, भागलपुरनगर आयुक्त अनवीश कुमार सिंह ने बुधवार को नगर निगम द्वारा खरीदे गये कंबल की जांच की. जांच में कंबल की सप्लाई करनेवाले संवेदक को क्लीन चिट देते हुए कहा कि मानक के अनुसार कंबल की सप्लाई की गयी है. कंबल की खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं की गयी है. कंबल का वजन व रेट भी ठीक है. कंबल की खरीद में गड़बड़ी की जांच को लेकर सोमवार को नगर विधायक अजीत शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. विधायक के पत्र पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने निगम प्रशाल में रखे कंबल की जांच की और कंबल की खरीद को सही करार दिया. जांच के समय कुछ पार्षद भी मौजूद थे. कुछ पार्षदों ने भी इस मामले में जांच की मांग की थी. एक पार्षद ने कंबल की जांच तक कंबल वितरण नहीं कराने की बात कही थी. नगर आयुक्त ने जांच तक कुछ बचे वार्ड में कंबल के वितरण पर रोक लगा दी थी. तय वजन से भी भारी है कंबलजांच के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि सबसे कम राशि का टेंडर डालनेवाले संवेदक को कंबल वितरण का ठेका दिया गया था. कंबल का वजन एक किलो नौ सौ ग्राम होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कंबल दो किलो से अधिक का है. इसका रेट 193 रुपया ही है. इसमें सभी टैक्स को भी जोड़ा गया है. वितरण का निर्देश जारीनगर आयुक्त ने कंबल के वितरण पर रोक लगाया था. जांच पूरी होने के बाद इसके वितरण का निर्देश जारी कर दिया. वहीं इस मामले में स्थायी समिति के सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जांच के समय स्थायी समिति के सदस्यों को भी होना चाहिए. पहले भी कंबल गड़बड़ लग रहा था और अभी भी गड़बड़ लग रहा है. जांच की कोई सूचना नहीं है. वहीं पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि कंबल खरीद वाली संचिका देखने के बाद ही कोई निर्णय करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त एक कमेटी गठित कर फिर से कंबल की जांच कराये. वहीं संवेदक राजद जिलाध्यक्ष डाॅ तिरुपति नाथ यादव ने बताया निगम टेंडर के अनुसार सप्लाई की गयी है. उन्होंने मामले में जांच के लिए कहा था, अब जांच पूरी होने के बाद सब कुछ सामने आ गया है. जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही कोई टिप्पणी : अजीत शर्मा नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह द्वारा बुधवार को कंबल जांच करने के मामले में नगर विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि जांच करने की सूचना उन्हें नहीं मिली है. अगर नगर आयुक्त ने जांच की है, तो नगर आयुक्त द्वारा जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ पार्षदों द्वारा निगम में खराब कंबल सप्लाई की शिकायत की गयी थी. इस पर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर जांच करने कहा था. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अगर नगर आयुक्त को आपत्ति नहीं है और वह जांच रिपोर्ट दिखाना चाहते हैं तो मैं कार्यालय आकर जांच रिपोर्ट देख लूंगा.
BREAKING NEWS
कंबल खरीद की जांच में संवेदक को क्लीन चिट
कंबल खरीद की जांच में संवेदक को क्लीन चिट – नगर आयुक्त ने कहा, क्रय समिति के मानक पर खरा है कंबल की खरीदारी- विधायक अजीत शर्मा ने कंबल खरीद मामले के लिए नगर आयुक्त को लिखा था पत्र- कुछ पार्षदों ने भी कंबल खरीद पर जताया था एतराज संवाददाता, भागलपुरनगर आयुक्त अनवीश कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement