सुलतानगंज : मंझली मध्य विद्यालय में दीप ज्योति आनंद क्विज का आयोजन किया गया. उद्घाटन शाहकुंड के बीएओ शंभू मंडल ने किया. मुख्य अतिथि मुखिया सदानंद कुमार, विशिष्ट अतिथि रवि कुमार, शंभू कुमार साह थे. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
प्रथम विजेता नीतीश कुमार को असियाचक के मुखिया सदानंद कुमार ने एक हजार एक रुपये व मेडल, द्वितीय विजेता बिंदु कुमार को कटहरा के मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार रवि ने 501 रुपये व मेडल, तृतीय विजेता विशाल आनंद को शाहकुंड के बीएओ शंभू मंडल ने 251 रुपये व एक शील्ड देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन जदयू के श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शंभू मंडल ने किया. नवयुवक सदस्य मंझली के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रामलोचन मंडल, रामप्रवेश मंडल, प्रदुमन मंडल, संतोष कुमार, प्रमोद यादव, विजय यादव आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.