हेडिंग: पुलिस गश्ती दल को ग्रामीणों ने सात घंटे तक बनाया बंधक-मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया की घटना-विश्वविद्यालय थाना के निजी ड्राइवर के भाई ने की थी ऑटो चोरी -चोर भाई को बचाने के लिए ड्राइवर विश्वविद्यालय थाना की गश्ती पार्टी को ले गया-चोर की तरफ से पहुंची विश्वविद्यालय थाना की गाड़ी देखते ही ग्रामीण भड़के-सात थानों की पुलिस पहुंची मौके पर, तब गश्ती दल को ग्रामीणों ने छोड़ा -जमादार के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, ड्राइवर को हटाया जायेगाफोटो विद्यासागर- टेंपो चोरी का आरोपित व मामला सुलझाने भतौड़िया पहुंचे पुलिस अधिकारी.वरीय संवाददाता, भागलपुरमधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में स्थित भतौड़िया में ऑटो चोर को छुड़ाने पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को ग्रामीणों ने लगभग सात घंटे तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान पुलिस का जोरदार विरोध किया गया. मामला इतना बढ़ गया कि विश्वविद्यालय थाना के गश्ती दल की टीम को ग्रामीणों से छुड़ाने के लिए सात थानों की पुलिस को मौके पर जाना पड़ा.क्या है मामलारविवार अहले सुबह तीन बजे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव में ग्रामीणों ने ऑटो चोरी करते हुए छोटू यादव को पकड़ लिया. छोटू विश्वविद्यालय थाना में निजी ड्राइवर धर्मेंद्र यादव का भाई है. उस समय धर्मेंद्र विश्वविद्यालय थाना की गश्ती पार्टी की गाड़ी चला रहा था. धर्मेंद्र ने गश्ती दल के अधिकारी जमादार दिलीप सिंह से कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसने जमादार से वहां जाने का आग्रह किया. उसके कहने पर जमादार भतौड़िया चल दिये. वहां पहुंच कर धर्मेंद्र अपने भाई को छुड़ाने की कोशिश करने लगा. ऐसा होता देख ग्रामीण गुस्से में आ गये. लाेगों ने थाना की गाड़ी को घेर लिया और गश्ती दल को बंधक बना लिया. अहले सुबह लगभग सवा तीन बजे से सुबह लगभग सवा दस बजे तक विश्वविद्यालय थाना के गश्ती दल को बंधक बना कर रखा गया.लिख दिया, विश्वविद्यालय पुलिस चोर हैचोर को छुड़ाने की कोशिश में लगी विश्वविद्यालय पुलिस के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता गया. उन्होंने थाने की गाड़ी पर आगे और पीछे की तरफ विश्वविद्यालय पुलिस चोर है लिख दिया. ग्रामीण लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वे इस बात से भी नाराज थे कि दूसरे थाना क्षेत्र में आकर विश्वविद्यालय पुलिस ऐसा क्यों कर रही है. कुछ ही देर में वहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये.पहुंची सात थानों की पुलिसहंगामा बढ़ने, ग्रामीणों के गुस्से और पुलिस की गश्ती टीम के भतौड़िया में फंसने की जानकारी मिलते ही सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसएसपी के निर्देश पर नाथनगर, हबीबपुर, कजरैली, तातारपुर, मधुसूदनपुर, बबरगंज और ललमटिया की पुलिस मौके पर पहुंची. विश्वविद्यालय थाना की दूसरी गाड़ी भी वहां पहुंची. पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने और पुलिस की गाड़ी को छोड़ने के लिए तैयार हुए.होगी अनुशासनात्मक कार्रवाईएसएसपी विवेक कुमार ने नाथनगर इंस्पेक्टर कैसर आलम को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा. एसएसपी ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट नहीं देखी है. रिपोर्ट देखने के बाद वे दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि गश्ती दल के अधिकारी एएसआइ दिलीप सिंह ने अपने थाना क्षेत्र से बाहर जाने से पहले न तो अपने थाना प्रभारी से बात की और न ही किसी वरीय अधिकारी को मामले की सूचना दी. प्राइवेट ड्राइवर धर्मेंद्र यादव को भी हटाने की बात कही गयी है.वर्जनगश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एएसआइ ने भतौड़िया जाने की सूचना न तो एसएचओ को दी और न ही वरीय अधिकारी को. इंस्पेक्टर द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट मैंने नहीं देखी है. रिपोर्ट देखने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.- विवेक कुमार, एसएसपी, भागलपुर
हेडिंग: पुलिस गश्ती दल को ग्रामीणों ने सात घंटे तक बनाया बंधक
हेडिंग: पुलिस गश्ती दल को ग्रामीणों ने सात घंटे तक बनाया बंधक-मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया की घटना-विश्वविद्यालय थाना के निजी ड्राइवर के भाई ने की थी ऑटो चोरी -चोर भाई को बचाने के लिए ड्राइवर विश्वविद्यालय थाना की गश्ती पार्टी को ले गया-चोर की तरफ से पहुंची विश्वविद्यालय थाना की गाड़ी देखते ही ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement