27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी निकासी सुविधा नहीं, ड्रेनेज की दूर की बात

पानी निकासी सुविधा नहीं, ड्रेनेज की दूर की बात- हाल वार्ड 50 के महमदाबाद का – बारिश में सड़क पर चलना भी मुश्किल – वर्क आर्डर के बाद भी शुरू नहीं हुआ काम- फोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर को अब स्मार्ट सिटी का नाम मिलने का इंतजार है. स्मार्ट सिटी का डीपीआर भी पटना से दिल्ली चला […]

पानी निकासी सुविधा नहीं, ड्रेनेज की दूर की बात- हाल वार्ड 50 के महमदाबाद का – बारिश में सड़क पर चलना भी मुश्किल – वर्क आर्डर के बाद भी शुरू नहीं हुआ काम- फोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर को अब स्मार्ट सिटी का नाम मिलने का इंतजार है. स्मार्ट सिटी का डीपीआर भी पटना से दिल्ली चला गया है. फरवरी में स्मार्ट सिटी के नाम पर बस मुहर लगाना बाकी है. लेकिन अभी भी शहर की स्थिति ठीक नहीं है. सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की है. हर दिन घरों का पानी ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने के बाद कभी खाली जगह पर, तो कभी सड़क पर बहता है. शहर के कई वार्ड की स्थिति नारकीय हो गयी है. इसके बाद भी निगम के द्वारा बड़े नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. यह हाल वार्ड 50 के कुतुबगंज के महमदाबाद मोहल्ले का है. यहां घरों का पानी नाला में गिरता तो है, लेकिन बड़ा नाला नहीं रहने के कारण पानी एक जगह एकत्रित रहता है. इससे हमेशा स्थिति नारकीय रहती है. यहां के लोग हमेशा गंभीर बीमारी के चपेट के साये में जीते हैं. 100 साल पुराना मोहल्ला, नारकीय स्थितिलगभग सौ साल पुराने इस मोहल्ले की स्थिति नारकीय है. बारिश हुई, तो पैदल चलना भी मुश्किल होता है. सड़क पर पानी बहता है. यहां बड़ा नाला है ही नहीं. जो नाला है उस पानी की निकासी नहीं होती. हमेशा पानी एक जगह जमा रहता है. मोहल्ले के लोग सालों भर इस पीड़ा को झेलते हैं. निगम कभी भी इस मोहल्ले का दर्द नहीं समझ. नाला नहीं बना तो रहेगी यही स्थितिवार्ड में पानी के निकासी के लिए बड़ा नाला नहीं बनाया गया, तो यही स्थिति बनी रहेगी. वार्ड के हर गली-मोहल्ले के छोटे नाले की यही स्थिति है. छोटे नाला की सफाई सही तरीके से नहीं की जा रही है. नाला में पूरा गाद भरा रहता है.क्या कहते हैं मोहल्ले के लोग – वार्ड के इस मोहल्ले में नाला नहीं रहने से सही तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. सालों भर निकासी का संकट बना रहता है. हर दिन इस कष्ट को हमलोग झेलते हैं.शंभू शर्मा – इस टोला में सालों से नाला की सही व्यवस्था नहीं हैं. घरों का पानी नाला में जाता है, लेकिन इसकी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. घर के बाहर बैठने में भी परेशानी होती है.राजेश कुमार- नाला में पानी की निकासी को लेकर बड़ा नाला का निर्माण होना बहुत ही आवश्यक है. बड़ा नाला के निर्माण से ही मोहल्ले में जल-जमाव की स्थिति नहीं रहेगी.गिरिधारी शर्मा- यह मोहल्ला काफी पुराना है, लेकिन सुविधा सहीं नहीं है. घरों के पानी की निकासी के लिए निगम द्वारा कुछ नहीं किया गया है. पानी की निकासी के लिए निगम व्यवस्था करे.राज कुमार – निगम द्वारा तो सिर्फ टैक्स लिया जाता है,लेकिन सुविधा नहीं दी जाती है. निगम को इस मोहल्ले में सबसे पहले नाला का निर्माण कराया जाये, ताकि पानी निकासी की सही सुविधा हो.जर्नादन शर्मा क्या कहते हैं पार्षदपार्षद नील कमल ने बताया कि नाला निर्माण के लिए आवंटन भी आ गया है, वर्क आॅर्डर भी मिल गया है. लगभग छह माह बीत गये हैं, लेकिन अभी तक संवेदक के द्वारा काम शुरू नहीं किया गया है. नाला निर्माण के बाद जल-जमाव की समस्या नहीं होगी.क्या कहते हैं मेयरहर वार्ड में जल निकासी के लिए बड़े नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है. कई वार्ड में काम भी शुरू हो गया है. जहां काम शुरू नहीं हुआ है वहां संवेदक काम को जल्द से जल्द से शुरू करें.दीपक भुवानियां,मेयर- नाला के पानी के निकासी के लिए निगम द्वारा हर वार्ड में बड़े नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. छोटे नाला को बड़े नाला में मिलाया जायेगा,ताकि जल-जमाव की स्थिति नहीं रहे.डॉ प्रीति शेखर,डिप्टी मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें