भागलपुर: माउंट असीसि सीनियर सेक्शन में रविवार को फ्रॉसिस्कन समाज का प्लेटेनियम जुबली समारोह मनाया गया. इस मौके पर प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयुक्त मिन्हाज आलम ने कहा कि फ्रॉसिस्कन समाज ने शिक्षा क्षेत्र के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े कई अहम काम किये हैं. खासकर गरीब व असहाय बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. 75 वर्ष से जिस तरह से फ्रॉसिस्कन समाज ने गरीबों के लिए काम किया है. वह सराहनीय है. मोस्ट रेवटन्स निकोलस पोलीस्नोसकी, टीओआर मिनिस्टर जेनेरल रोम ने कहा कि फ्रॉसिस्कन समाज का मुख्य उद्देश्य है, प्रार्थना, तपस्या व शांति. संत फ्रांसिस के अनुसार प्रार्थना ईश्वर से अपनी मांग रखने का जरिया नहीं है. उसे सर्वत्र देखने और उसमें समर्पित हो जाने की राह है. ईश्वर के लिए कष्ट ङोलना अपनी शुद्धि के लिए नितांत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि संत फ्रांसिस का संदेश विश्व बंधुत्व का है. इससे पहले हॉल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रोजेक्टर के माध्यम से फ्रॉसिस्कन समाज द्वारा किये गये कामों को बताया गया. कार्यक्रम को वेरि रेवटन्स रिचार्ड डेविस टीओआर मिनिस्टर प्रविनसियल यूएसए, वेरि रेवटन्स ब्रदर मार्क मकव्राइड, टीओआर जेनेरल कांसलर रोम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में आये आगत अतिथियों का स्वागत वेरि रेवटन्स फॉदर जॉन कुच्चूचुड़ा टीओआर मिनिस्टर प्रविनसियल इंडिया ने किया. इस मौके पर माउंट असीसि के प्राचार्य फॉदर जोश थक्कल, फॉदर थॉमस, फॉदर मनोज टीओआर, कुरियन विशॉप, विधायक ई शैलेंद्र, एसएसपी राजेश व उनकी पत्नी, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, अजीत शर्मा, राजीवकांत मिश्र के अलावा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे. इससे पहले विदेश से आये लोगों को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न् व फूलों के गुलदस्ते प्रदान किये गये.
BREAKING NEWS
संत फ्रांसिस ने दिया विश्व बंधुत्व का संदेश
भागलपुर: माउंट असीसि सीनियर सेक्शन में रविवार को फ्रॉसिस्कन समाज का प्लेटेनियम जुबली समारोह मनाया गया. इस मौके पर प्रार्थना सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयुक्त मिन्हाज आलम ने कहा कि फ्रॉसिस्कन समाज ने शिक्षा क्षेत्र के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े कई अहम काम किये हैं. खासकर गरीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement