13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की हत्या कर कुएं मे फेंका

मृतक की आंख के पास था गहरा जख्म घर से सौ मीटर की दूरी पर टूटी लाठी, चप्पल और लोटा बरामद, गिरा था खून धारदार हथियार से या लाठी से पीट कर हत्या करने की आशंका गोराडीह : गोराडीह थाना क्षेत्र के सोनूडीह गांव मे गुरुवार की देर शाम शौच को गये वृद्ध कामेश्वर दास […]

मृतक की आंख के पास था गहरा जख्म

घर से सौ मीटर की दूरी पर टूटी लाठी, चप्पल और लोटा बरामद, गिरा था खून
धारदार हथियार से या लाठी से पीट कर हत्या करने की आशंका
गोराडीह : गोराडीह थाना क्षेत्र के सोनूडीह गांव मे गुरुवार की देर शाम शौच को गये वृद्ध कामेश्वर दास (65) की हत्या कर उसका शव कुएं मे फेंक दिया. काफी देर तक वृद्ध के वापस नहीं आने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात करीब आठ बजे उसका शव कुएं मिला. शव को बाहर िनकाला गया.
वृद्ध काफी गरीब था. वह घूम-घूम कर पापड़ बेचने का काम करता था. सूचना मिलने पर गोराडीह के थानाध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे ले िलया. पुलिस ने छानबीन की, लेकिन हत्या के कारणों का पता नही चल सका.
आंख के पास गहरा जख्म : मृतक की आंख के पास गहरा जख्म था. आशंका है कि किसी धारदार हथियार से या लाठी से पीट कर उसकी हत्या की गयी है. जिस स्थान पर मृतक का लाठी और लोटा बरामद किया गया उसी जगह उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया होगा.
घटनास्थल पर एक जैकेट व डायरी मिली : घटनास्थल से एक जैकेट भी पुलिस ने बरामद किया है. उसमें से एक डायरी मिली है. पुलिस जैकेट और डायरी के आधार पर भी जांच कर रही है. मृतक की पत्नी पुसो देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति से किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी. तीन कट्ठा जमीन को छोड़कर उसके पास और कुछ भी नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को एकमात्र पुत्री ही थी, जिसकी शादी हो चुकी है. घर में मृतक व उसकी पत्नी के अलावा कोई भी नहीं रहता था.
शाम को पापड़ बेच कर आया था वृद्ध : मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति हर दिन की तरह पापड़ बेच कर शाम करीब छह बजे घर पहुंचे थे. इसके बाद घर के पास ही खेत में शौच के लिए गये थे. काफी देर के बाद भी जब भी वह लौट कर नहीं आया, तो उसकी खोजबीन की गयी. घर से सौ मीटर की दूरी पर टूटी लाठी,
चप्पल और लोटा पड़ा मिला. उस स्थान पर काफी खून भी गिरा था. इसके बाद पास पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. काफी खोजबीन के बाद कुछ दूर पर खेतों के बीच बने एक कुएं में उसका शव था. ग्रामीणों ने शव को कुएं से निकाल कर उसके घर पर पहुंचा दिया. थानाध्याक्ष विजयचंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
विलाप कर रही पत्नी
मृतक की पत्नी पुसो देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वृद्ध कामेश्वर दास पापड़ बेच कर घर चलाता था. पति की मौत से वृद्धा अकेली हो गयी है. ग्रामीणों का कहना था कि अब उसे भोजन की भी दिक्कत हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें