भागलपुर: अंग उत्थानान्दोलन समिति के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक जीसी अग्रवाल से मिल कर उन्हें भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को कर्ण एक्सप्रेस का नाम दिये जाने सहित अन्य मांगों का एक ज्ञापन सौंपा.
वहीं नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने भी जीएम को भागलपुर में रेल सुविधा बढ़ाने को लेकर ज्ञापन दिया. जीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि भागलपुर में डीआरएम कार्यालय, आरपीएफ बैरक के पास ही टिकट काउंटर व निकासी गेट,भागलपुर से गुजरने वाले सभी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों में एक्सट्रा डिब्बा दिया जाये.
इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने भी पूर्व रेलवे के जीएम के नाम ज्ञापन दिया. इसमें मंडल कार्यालय की स्थापना,भागलपुर से बड़हरवा रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण, भागलपुर से नयी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, भागलपुर से साप्ताहिक ट्रेन गरीब रथ, यशवंतपुर और भागलपुर नयी दिल्ली साप्ताहिक गाड़ियों का परिचालन प्रतिदिन करने सहित कई मांगों पर ध्यान देने की मांग की है.