19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी व उसके साथियों के साथ मिल कर दी पति की हत्या

भागलपुर : अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. जगदीशपुर की सैनो गांव निवासी कुमारी खुशबू और वहीं के उसके प्रेमी सानू ने मिल कर गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना स्थित बक्सरा गांव निवासी खुशबू के पति संजय की 10 दिसंबर को हत्या कर दी. संजय की हत्या […]

भागलपुर : अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. जगदीशपुर की सैनो गांव निवासी कुमारी खुशबू और वहीं के उसके प्रेमी सानू ने मिल कर गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना स्थित बक्सरा गांव निवासी खुशबू के पति संजय की 10 दिसंबर को हत्या कर दी. संजय की हत्या में सानू के दो अन्य साथी भी शामिल थे. पुलिस ने सानू को गिरफ्तार कर लिया है. संजय स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया कर्मचारी था. इस मामले को लेकर गोड्डा पुलिस कई बार यहां आ चुकी है.

एेसे संदेह हुआ पुलिस को : खुद को चालाक समझने वाली कुमारी खुशबू ने थाने में डकैती और पति की डकैतों द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया. उसने घर में रखे सभी आभूषण डकैतों द्वारा लूट लिये जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो मामला संदिग्ध लगा. संजय की हत्या उसके बेड पर ही गला रेत कर दी गयी थी. पुलिस को संदेह हुआ कि डकैत उसकी हत्या करते तो वह खुद को बचाने की कोशिश करता इस दौरान उसके शरीर पर चोट लगती या बिस्तर पर खून इधर-उधर बिखरा मिलता, पर ऐसा नहीं था.
पुलिस का कहना है कि संजय को देख कर लग रहा था कि वह बेड पर सो रहा होगा और उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आ ही गयी.
शादी के बाद खुशबू के पास जाता था सानू : मामले की जांच में पता चला कि सानू और खुशबू एक दूसरे को आठवीं क्लास से ही चाहते थे. खुशबू की शादी गोड्डा के संजय से हो गयी. खुशबू की शादी के बाद सानू उससे मिलने गोड्डा जाने लगा. वे दोनों एक दूसरे से वहां मिलने लगे. एक दिन खुशबू के पति संजय ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. उस दिन संजय ने सानू और अपनी पत्नी से मारपीट की. उसके बाद से ही सानू और खुशबू ने संजय को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था.
सानू और उसके साथियों को कमरे में छिपा दिया था : संजय की हत्या वाले दिन सानू और उसके दो साथी खुशबू के पास उसके ससुराल यानी संजय के घर पहुंच गये थे. संजय की हत्या की साजिश दिन में ही रची गयी थी. रात में संजय अपने घर लौटा और खाना खाकर सो गया. उसके बाद सानू व उसके दो साथियों और खुशबू ने मिलकर संजय की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस सानू के उन दो साथियों की तलाश कर रही है जो संजय की हत्या करने में उसके साथ था.
भीखनपुर के रंजन से भी हुई पूछताछ : मोजाहिदपुर के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती के सहयोग से हसनगंज स्थित लॉज से सानू की गिरफ्तारी के बाद इस कांड में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. उससे पूछताछ में भीखनपुर के रंजन का नाम सामने आया. इशाकचक इंस्पेक्टर केएस आजाद ने रंजन को पकड़ने में गोड्डा पुलिस की मदद की. रंजन से पूछताछ की गयी पर उसकी संलिप्तता सामने नहीं आने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. रंजन भीखनपुर में किराये के मकान में अपने भाइयों के साथ रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें