भागलपुर: मनाली चौक, नगर नगर निगम की दीवार पर गुरुवार की शाम नक्सलियों के नाम पर एक फिर परचा साट कर जिले के डीएम, एसपी को जान मारने की धमकी दी गयी है. इससे पहले 29 अक्तूबर को भी इस तरह का परचा ठीक उसी जगह चिपकाया गया था. इस बार भी एक सादे कागज पर टूटी-फूटी भाषा में डीएम-एसपी को मानव बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. परचा में निवेदन में माले और लाल सलाम लिखा हुआ है. सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परचा को जब्त कर लिया.
कौन चिपका रहा है परचा
नगर निगम की दीवार पर बार-बार नक्सली के नाम पर परचा चिपकाये जाने की जांच में पुलिस शिथिलता बरत रही है. 29 अक्तूबर के परचे की भी जांच पुलिस ने नहीं की. पुलिस का कहना है कि यह शरारती तत्वों की करतूत है, लेकिन अब तक उस शरारती तत्व का भी पता नहीं चल पाया है. आखिर किस मकसद से परचा चिपकाया जा रहा है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
29 अक्तूबर के परचे में क्या लिखा था
परचा में टेंपो चालकों की पीड़ा को दरशाया गया है. ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन होने पर टेंपो चालकों को परेशानी हो रही है. ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर टेंपो चालकों को बार-बार जुर्माने पर आपत्ति जतायी गयी है. परचा के जरिये डीएम, एसपी व डीटीओ को चेताया गया है कि यह सारे नियम-कानून जनता को परेशान करने वाला है. परचे में टेंपो को नो इंट्री से मुक्त रखने, बाई ओर का रड हटाने और टेंपो का रूट सीधा करने की मांग की गयी है. परचा में चेताया गया है कि अगर इस मांग को नहीं माना गया, तो पुलिस के साथ-साथ डीएम, एसपी व डीटीओ को उड़ा देंगे. ठेकेदार व अफसरों के गंठबंधन पर भी दोनों को चेतावनी दी गयी है. परचा में एक सप्ताह का समय भी दिया गया है.