19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की छोटी-छोटी खबरें

रेलवे की छोटी-छोटी खबरें टिकट चेकिंग अभियान में पकड़ाये यात्रीभागलपुर टिकट चेकिंग अभियान सोमवार को चलाया गया, जिसमें 60 से अधिक बेटिक यात्री पकड़ाये. जुर्माना नहीं भरने वाले कई यात्रियों को कोर्ट में पेश किया गया. टिकट चेकिंग अभियान में आरपीएफ सहित रेलवे अधिकारी व सीआइटी शामिल थे. स्टॉल जांचा, मगर वेंडर के पास से […]

रेलवे की छोटी-छोटी खबरें टिकट चेकिंग अभियान में पकड़ाये यात्रीभागलपुर टिकट चेकिंग अभियान सोमवार को चलाया गया, जिसमें 60 से अधिक बेटिक यात्री पकड़ाये. जुर्माना नहीं भरने वाले कई यात्रियों को कोर्ट में पेश किया गया. टिकट चेकिंग अभियान में आरपीएफ सहित रेलवे अधिकारी व सीआइटी शामिल थे. स्टॉल जांचा, मगर वेंडर के पास से नहीं मिला एक्सपायरी खान-पान के सामान रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को खान-पान के स्टॉल की जांच की. मगर उन्हें वेंडरों के पास से एक्सपायरी खान-पान सामान नहीं मिला. जांच अधिकारी में एरिया मैनेजर आलोक कुमार, एसीएम, एसएस ओंकार प्रसाद व अन्य शामिल थे. पैदल ट्रैक पार करनेवाले छात्रों को रोक नहीं पा रही रेल पुलिस पूर्वी केबिन के पास से होकर छात्र सहित अन्य स्थानीय लोग पैदल रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. इससे जान जाने का भी खतरा बना रहता है. मगर, रेलवे पुलिस छात्र सहित अन्य स्थानीय लोगों को पैदल ट्रैक पार करने से रोक नहीं पा रही है. पैदल ट्रैक पार करने के दौरान कई लोग ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं. उखड़ने लगी प्लेटफॉर्म की ऊपरी सतह प्लेटाफॉर्म की ऊपरी सतह उखड़ने लगी है, जिससे यात्रियों को परेशानी होने लगी है. सफाई कर्मियों को भी दिक्कत होने लगा है. सतह उखड़ने से प्लेटफॉर्म एक की सफाई पूरी तरह से नहीं होती है. उबड़-खाबड़ सतह के कारण कूड़े का अंश रह जाता है. स्थानीय रेलवे अधिकारी सतह को फिर से बनाने की पहल नहीं कर रहे हैं. रेल मंत्री से एकचारी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग एकचारी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है. राष्ट्रीय अंग नवनिर्माण परिषद ने रेल मंत्री से एकचारी स्टेशन पर वनांचल, गया हावड़ा, फरक्का आदि एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. साथ ही कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट प्रणाली और प्लेटफॉर्म-दो के ओवरब्रिज को चालू करने की मांग की गयी है. इसको लेकर राष्ट्रीय अंग नवनिर्माण परिषद ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, महाप्रबंधक, डीआरएम सहित रेलवे बाेर्ड को पत्र लिखा है. राष्ट्रीय अंग नवनिर्माण परिषद के नव ज्योति ने बताया कि एकचारी स्टेशन से रेलवे को काफी राजस्व मिलता है. लंबी दूरी के यात्रियों के आवागमन का यह प्रमुख स्टेशन है. एसआरपी ने किया राजकीय रेल थाने का निरीक्षण एसआरपी उमाशंकर प्रसाद सोमवार को भागलपुर पहुंचे और राजकीय रेल पुलिस थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय रेलवे पुलिस को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने विशेष चौकसी बरतने कहा. उन्होंने कि गश्त में लापरवाही पर कार्रवाई होगी. सर्तकता बरती जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें