तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक काली मंदिर के पास घटी घटना
Advertisement
मुंदीचक में मारपीट,बमबाजी,फायरिंग
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक काली मंदिर के पास घटी घटना पिछले चार दिनों से बदमाशों का आतंक जारी शंकर साह के बेटे पलटू के आतंक से लोगों में दहशत मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी व दूसरे थानों की पुलिस महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में शंकर साह के घर का दरवाजा तोड़ा गया पलटू […]
पिछले चार दिनों से बदमाशों का आतंक जारी
शंकर साह के बेटे पलटू के आतंक से लोगों में दहशत
मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी व दूसरे थानों की पुलिस
महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में शंकर साह के घर का दरवाजा तोड़ा गया
पलटू के चाचा और उसके चचेरे भाई को पुलिस पकड़ कर पूछताछ के लिए ले गयी
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक काली मंदिर के पास रविवार रात लगभग आठ बजे पलटू गिरोह के बदमाशों ने लोगों के घरों में घुस कर मारपीट की. आभूषण कारोबारी सुनील और सुशील साह के घर पर बदमाशों ने तोड़फोड़ की और लोगों से मारपीट की. उसके बाद बम फेंके और फायरिंग की. मौके से गोली का खोखा और बम बरामद हुआ.
हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों में दहशत फैल गया. लोग पलटू, उसके भाइयों और उसके गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर पहुंचे. तिलकामांझी के अलावा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने लोग सुरक्षा की मांग कर रहे थे. पुलिस ने पलटू के चाचा और उसके चचेरे भाई को पूछताछ के लिए ले गयी.
पिछले चार दिनों से लोगों को तंग कर रहा थे पलटू और उसके साथी. मुंदीचक के लोगों का कहना है कि पलटू और उसके बदमाश साथी पिछले चार दिनों से हंगामा कर रहे हैं. 31 दिसंबर की रात पलटू और उसके साथियों ने राजीव कुमार को पीटा था. पलटू के आतंक से सहमे लोगों ने कहा कि बदमाशों का गिरोह कभी भी किसी के घर में घुस जाता है और लोगों के साथ मारपीट करने लगते हैं. अपराधियों से तंग आकर मुहल्ले के लोगों ने रविवार को बैठक की और पुलिस एवं प्रशासन को लिखित शिकायत करने का फैसला किया. लोगों का कहना है कि पुलिस को शिकायत करने की खबर अपराधियों को लग गयी और वह मारपीट और हंगामा करने पहुंच गये.
25-30 की संख्या में थे अपराधी. लोगों ने बताया कि घर में घुस कर मारपीट करने, बमबाजी और फायरिंग करने वालों में शंकर साह के बेटे पलटू, सोनू के अलावा शंकर साह के भतीजे बिट्टू और गोलू के अलावा 25 अन्य शामिल थे. अपराधियों के पास पिस्तौल, बम और लोहे के रॉड थे. अपराधियों के सामने जो भी आया उसे वह पीटते चले गये.
एखनी देखाय देभौन की हम्में केकरो माय चिकियै. पीड़ितों की बात सुनने और सच्चाई जानने के बाद डीएसपी शरहयार अख्तर और दूसरे पुलिस ऑफिसर पलटू के घर के बाहर पहुंचे. पुलिस ने घर का दरवाजा खोलने के लिए कहा, तो घर की महिलाओं ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया. कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गये. वह भी पलटू को बाहर भेजने के लिए कहने लगे. इतने में छत पर खड़ी महिला लोगों के सामने ही पुलिस से भी बहस करने लगी और कहने लगी कि अगर किसी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, तो वह बता देगी कि वह किसकी मां है. वह लगातार पुलिस से जुबान लड़ा रही थी.
ललमटिया थाना प्रभारी पहुंची, तो घर का दरवाजा खुला. शंकर साह के घर की छत से महिला लगातार बोल रही थी, इसलिए वहां महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया गया. ललमटिया थाना प्रभारी स्वयं प्रभा कुछ देर बाद वहां पहुंच गयी. उनके आने के बाद पुलिस ने शंकर साह के घर का दरवाजा तोड़ दिया. पुलिस ने घर से शंकर साह के भाई और पलटू के चाचा शिव प्रसाद साह के साथ ही उसके बेटे को पकड़ लिया और पूछताछ करने के लिए ले गयी.
पैसे के लेन-देन का मामला सामने आ रहा. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि हंगामे और मारपीट के पीछे दोनों पक्षों के बीच पैसे का लेन-देन है. सुनील और सुशील साह ने बताया कि किराये के मकान में रहने वाले दीनानाथ साह, विशाल व लड्डू के बीच पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया था. दोनों के बीच इस मामले में समझौता भी हो गया था, लेकिन विशाल पलटू और उसके साथी दीनानाथ साह के साथ मारपीट करने लगा. पलटू और उसके साथियों का ऐसा डर लोगों के मन में घर कर गया है कि कोई उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं होता.
पहले भी विवादित रहा है पलटू. पलटू पहले से भी कई मामलों में शामिल रहा है. एक महीने पहले पलटू को गोली लगी थी. पलटू के पिता शंकर साह ने बताया था कि कुछ अपराधियों ने पलटू पर हमला कर दिया. पुलिस को उस घटना पर इसलिए संदेह हुआ क्योंकि घटनास्थल से पुलिस को खून का निशान नहीं मिला था. यह भी पता चला था कि पलटू को उसके किसी करीबी ने ही गोली मारी थी. उल्टा पुल पर हुई फायरिंग मामले में भी पलटू का नाम सामने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement